पन्ना। अभी कुछ दिन पहले ही अजयगढ़ के तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को फिर सागर लोकोयुक्त ने कार्रवाई कर पन्ना जिला अस्पताल के जनरल सर्जन को गिरफ्तार किया है. जिला अस्पताल में पदस्थ जनरल सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं.
क्या है मामला
फरियादी मुकेश कुशवाहा लगभग 15 दिन पहले पाइल्स की बीमारी के चलते पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. जिसका इलाज जनरल सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी कर रहे थे. फरियादी मुकेश कुशवाहा के पास आयुष्मान कार्ड भी था और फरियादी ने अपने इलाज के लिए आयुषमान कार्ड भी लगाया था बावजूद इसके बार-बार डॉक्टर के द्वारा पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था.
परेशान होकर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की, जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम के द्वारा ट्रैपिंग की कार्रवाई की गई और आखिरकार डॉक्टर गुलाब तिवारी के निवास पर पहुंचकर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.