पन्ना। जिले के ग्राम सिमरिया निवासी पर्वतारोही गौरी अरजरिया ने 26 जनवरी को उत्तराखण्ड में 12 हजार 800 फीट की केदार कांठा पर्वत चोटी पर तिरंगा फहराया था. तिरंगा फहराने के बाद रविवार को गौरी अपने गांव सिमरिया पहुंची. पूर्व पवई विश्राम गृह में एसडीएम रचना शर्मा और तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने गौरी का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
माउंट एवरेस्ट पर फहराना है तिरंगा
गौरी अरजरिया ने बताया कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए व्यक्ति में आत्म विश्वास और परिवार का सहयोग होना जरूरी है. मेरा अगला मकसद माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराना है. इस अवसर पर भाजपा युवा नेता भास्कर द्विवेदी, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा कटनी जिला अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे.