पन्ना। जिले की ग्राम पंचायत बिसानी के पास प्राचीन स्थल गंगा झिरिया स्थित है, जहां गौमुख से हमेशा जल प्रवाह होता है. लोगों की ऐसी आस्था और मान्यता है कि, यह जल गंगा की तरह पवित्र है, इस जल को पीने से शरीर के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं.
इसी परिसर में जनसहयोग से 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों का भी निर्माण हुआ है. वैसे तो इस स्थल में हमेशा ही भक्तगण पहुंचते रहते हैं, लेकिन सावन के महीने में इस स्थल की मान्यता और बढ़ जाती है. भक्तगण यहां बने कुंड में स्नान करते हैं और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कर धर्म लाभ उठाते हैं.
पूर्व में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा इस स्थल को पर्यटन विभाग में जोड़ दिया गया था, लेकिन ज्यादा विकास कार्य नहीं हो सका है. अब वो पुनः मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री बने हैं, लोगों की उनसे आशा जागी है कि, इस स्थल में वो विकास कार्य जरूर करवाएंगे.