पन्ना। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजो को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं. वह अब जिले को संपूर्ण लॉकडाउन की ओर ले जा रहा है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि अब रविवार के अलावा शनिवार को भी जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दिन किसी को भी कहीं आने जाने की अनुमति नहीं होगी पूरा बाजार बंद रहेगा और जो व्यक्ति मास्क लगाकर नहीं निकलते हैं उनके ऊपर सख्त कार्रावाई की जाएगी.
प्रशासन ने भले ही रियायते दी हो लेकिन जिस तरीके से पन्ना में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. वह चिंता का विषय है इस कारण जिला प्रशासन ने कोरोना में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर यह फैसला लिया है. साथ ही शासकीय कार्यालय और प्राइवेट दफ्तरों में आधे कर्मचारियों से काम करवाने का भी फैसला लिया गया है, यानी अब सभी ऑफिस में कार्यस्थल संपूर्ण कर्मचारियों के साथ नहीं चलेंगे. इसके साथ ही हफ्ते में शनिवार और रविवार लॉक डाउन रहेगा और केवल अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगे.
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए हम सभी को भारत सरकार, राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जनहित के जो भी फैसले लिए जाते हैं. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. बिना मास्क लगाएं घरों से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.