पन्ना। पन्ना टाइगर टाइगर रिजर्व में लगातार पर्यटको की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगो को विभिन्न माध्यमो से लाभ पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं. टाईगर रिजर्व से क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न माध्यमों जैसे जिप्सी संचालक, गाइड को जोडा गया है. जिप्सी संचालक को 2 हजार 5 सौ रुपये तथा 4 सौ 80 रुपये गाइड को दिया जाता है. लगातार पर्यटक बढने से राजस्व बढता जा रहा है तथा बाहरी पर्यटको का रुझान पन्ना टाईगर रिजर्व की ओर बढ रहा है.
कहां-कहां खर्च होगी ये राशि : क्षेत्र संचालक ने बताया कि जो राशि राजस्व की रूप मे टाईगर रिजर्व को प्राप्त हुई है, उक्त राशि को पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन प्रचार- प्रसार एवं बाघों के देखभाल में खर्च करेगा. इस राशि की एक तिहाई राशि गांवों के विकास के लिए समितियों को दी जाएगी. पन्ना टाइगर रिजर्व में 118 इको विकास समितियां काम कर रही हैं. जिन्हें करीब 1 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए दिया जाएगा. वहीं दो करोड़ की राशि पन्ना टाइगर प्रबंधन अपने पास रखकर टुडे पर्यटन विकास और बाघ संरक्षण के लिए उपयोग करेगा.