ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस पर्यटन वर्ष में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की आय - Tiger reserve management promotion and care tigers

पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में पहली बार चालू पर्यटन वर्ष में 03 करोड़ 30 लाख रुपए की राजस्व वसूली हुई है. ये विगत वर्ष की तुलना मे एक करोड़ से अधिक है. इस संबंध में पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि यह राशि पन्ना टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया मंडला ओर हिनौता तथा बफर क्षेत्र के झिंना, अकोला, पाण्डवफ़ाल ओर रनेहफाल में पर्यटकों द्वारा घूमने के लिए खरीदी गई टिकटों से हुई है. (Panna Tiger Reserve income of Rs 3.30 crore)

first time in Panna Tiger Reserve income increase
पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार आय बढ़ी
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:51 PM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर टाइगर रिजर्व में लगातार पर्यटको की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगो को विभिन्न माध्यमो से लाभ पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं. टाईगर रिजर्व से क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न माध्यमों जैसे जिप्सी संचालक, गाइड को जोडा गया है. जिप्सी संचालक को 2 हजार 5 सौ रुपये तथा 4 सौ 80 रुपये गाइड को दिया जाता है. लगातार पर्यटक बढने से राजस्व बढता जा रहा है तथा बाहरी पर्यटको का रुझान पन्ना टाईगर रिजर्व की ओर बढ रहा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार आय बढ़ी

Swayamvar Mika Di Vohti : अपनी दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह, पांच युवतियों से लिए इंटरव्यू

कहां-कहां खर्च होगी ये राशि : क्षेत्र संचालक ने बताया कि जो राशि राजस्व की रूप मे टाईगर रिजर्व को प्राप्त हुई है, उक्त राशि को पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन प्रचार- प्रसार एवं बाघों के देखभाल में खर्च करेगा. इस राशि की एक तिहाई राशि गांवों के विकास के लिए समितियों को दी जाएगी. पन्ना टाइगर रिजर्व में 118 इको विकास समितियां काम कर रही हैं. जिन्हें करीब 1 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए दिया जाएगा. वहीं दो करोड़ की राशि पन्ना टाइगर प्रबंधन अपने पास रखकर टुडे पर्यटन विकास और बाघ संरक्षण के लिए उपयोग करेगा.

पन्ना। पन्ना टाइगर टाइगर रिजर्व में लगातार पर्यटको की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगो को विभिन्न माध्यमो से लाभ पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं. टाईगर रिजर्व से क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न माध्यमों जैसे जिप्सी संचालक, गाइड को जोडा गया है. जिप्सी संचालक को 2 हजार 5 सौ रुपये तथा 4 सौ 80 रुपये गाइड को दिया जाता है. लगातार पर्यटक बढने से राजस्व बढता जा रहा है तथा बाहरी पर्यटको का रुझान पन्ना टाईगर रिजर्व की ओर बढ रहा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार आय बढ़ी

Swayamvar Mika Di Vohti : अपनी दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह, पांच युवतियों से लिए इंटरव्यू

कहां-कहां खर्च होगी ये राशि : क्षेत्र संचालक ने बताया कि जो राशि राजस्व की रूप मे टाईगर रिजर्व को प्राप्त हुई है, उक्त राशि को पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन प्रचार- प्रसार एवं बाघों के देखभाल में खर्च करेगा. इस राशि की एक तिहाई राशि गांवों के विकास के लिए समितियों को दी जाएगी. पन्ना टाइगर रिजर्व में 118 इको विकास समितियां काम कर रही हैं. जिन्हें करीब 1 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए दिया जाएगा. वहीं दो करोड़ की राशि पन्ना टाइगर प्रबंधन अपने पास रखकर टुडे पर्यटन विकास और बाघ संरक्षण के लिए उपयोग करेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.