ETV Bharat / state

झज्जर में हुए पन्ना के 5 मजदूरों की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मंगलवार को पन्ना जिले के पांच मजदूरों की हरियाणा के झज्जर में मौत का मामला सामने आया है. घटना में मृतकों को परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.

पन्ना में पसरा मातम का महौल
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:39 PM IST

पन्ना। मंगलवार को हरियाणा के झज्जर में जिले के मजदूरों की हत्या का मामला समने आया है. घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी तो उनके घरों में मातम पसर गया. मृतक मजदूरों के परिजनों ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाया है.

पन्ना में पसरा मातम का महौल
घटना हरियाण के झज्जर शहर के सेक्टर 6 की है, जहां मकान निर्माण के लिए ठेकेदार ने मृतक मजदूरों को दिहाड़ी पर रखा हुआ था. मंगलवार को उसी निर्माणधीन मकान में सभी पांच मजदूर खून से लथपथ पाए गए. सभी मृतकों के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. मृतकों में एक युवती और एक महिला भी शामिल है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतकों के परिजनो का आरोप है मामले की हत्या का आरोप लगाया है.

पन्ना। मंगलवार को हरियाणा के झज्जर में जिले के मजदूरों की हत्या का मामला समने आया है. घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी तो उनके घरों में मातम पसर गया. मृतक मजदूरों के परिजनों ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाया है.

पन्ना में पसरा मातम का महौल
घटना हरियाण के झज्जर शहर के सेक्टर 6 की है, जहां मकान निर्माण के लिए ठेकेदार ने मृतक मजदूरों को दिहाड़ी पर रखा हुआ था. मंगलवार को उसी निर्माणधीन मकान में सभी पांच मजदूर खून से लथपथ पाए गए. सभी मृतकों के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. मृतकों में एक युवती और एक महिला भी शामिल है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतकों के परिजनो का आरोप है मामले की हत्या का आरोप लगाया है.

Intro:हरियाणा के झज्जर में पन्ना के 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या

इलाके में शोक का माहौल

एंकर -- पन्ना जिले के अधिकांश मजदूर दो वक्त की की रोजी-रोटी के जुगाड़ में अपना क्षेत्र छोड़कर दिल्ली पंजाब हरियाणा जम्मू मजदूरी करने चले जाते हैं कई बार इन प्रवासी मजदूरों को अपनी जवान बेटियां पत्नियां को भी साथ ले जाना पड़ता है लेकिन आज जो घटना सामने आई जिससे इन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ गया ऐसा ही एक मामला हरियाणा के झज्जर से प्रकाश में आया है जब एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई इसकी सूचना जैसे ही पन्ना के लोगों को लगी क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है और परिजन दुखी है क्योकि ये सभी मजदूर पंन्ना के है जिनमे पवई और अमानगंज तहसील के 5 मजदूरों की हत्त्या की गई है

बाइट-परिजन

वीओ 1- अब सभी उन परिजन लाशों के इंतजार में है हत्या किसने और क्यों की इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई का पता परिजनों को नहीं लग पा रहा है मरने वालों में पवई थाना क्षेत्र की सिमरी निवासी हक्का चमार पिता मुतिया चमार उम्र 50 वर्ष , बहादुर चमार पिता हक्का चमार उम्र 30 वर्ष, पीकू वाई पिता हक्का चमार उम्र 19 वर्ष , उनके रिश्तेदार अमानगंज थाना क्षेत्र के दगधा निवासी
हाकम चमार उम्र 50 वर्ष मैदा बाई उम्र 46 वर्ष शामिल हैBody:हरियाणा के झज्जर में पन्ना के 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या

इलाके में शोक का माहौल

एंकर -- पन्ना जिले के अधिकांश मजदूर दो वक्त की की रोजी-रोटी के जुगाड़ में अपना क्षेत्र छोड़कर दिल्ली पंजाब हरियाणा जम्मू मजदूरी करने चले जाते हैं कई बार इन प्रवासी मजदूरों को अपनी जवान बेटियां पत्नियां को भी साथ ले जाना पड़ता है लेकिन आज जो घटना सामने आई जिससे इन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ गया ऐसा ही एक मामला हरियाणा के झज्जर से प्रकाश में आया है जब एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई इसकी सूचना जैसे ही पन्ना के लोगों को लगी क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है और परिजन दुखी है क्योकि ये सभी मजदूर पंन्ना के है जिनमे पवई और अमानगंज तहसील के 5 मजदूरों की हत्त्या की गई है

बाइट-परिजन

वीओ 1- अब सभी उन परिजन लाशों के इंतजार में है हत्या किसने और क्यों की इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई का पता परिजनों को नहीं लग पा रहा है मरने वालों में पवई थाना क्षेत्र की सिमरी निवासी हक्का चमार पिता मुतिया चमार उम्र 50 वर्ष , बहादुर चमार पिता हक्का चमार उम्र 30 वर्ष, पीकू वाई पिता हक्का चमार उम्र 19 वर्ष , उनके रिश्तेदार अमानगंज थाना क्षेत्र के दगधा निवासी
हाकम चमार उम्र 50 वर्ष मैदा बाई उम्र 46 वर्ष शामिल हैConclusion:हरियाणा के झज्जर में पन्ना के 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या

इलाके में शोक का माहौल

एंकर -- पन्ना जिले के अधिकांश मजदूर दो वक्त की की रोजी-रोटी के जुगाड़ में अपना क्षेत्र छोड़कर दिल्ली पंजाब हरियाणा जम्मू मजदूरी करने चले जाते हैं कई बार इन प्रवासी मजदूरों को अपनी जवान बेटियां पत्नियां को भी साथ ले जाना पड़ता है लेकिन आज जो घटना सामने आई जिससे इन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ गया ऐसा ही एक मामला हरियाणा के झज्जर से प्रकाश में आया है जब एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई इसकी सूचना जैसे ही पन्ना के लोगों को लगी क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है और परिजन दुखी है क्योकि ये सभी मजदूर पंन्ना के है जिनमे पवई और अमानगंज तहसील के 5 मजदूरों की हत्त्या की गई है

बाइट-परिजन

वीओ 1- अब सभी उन परिजन लाशों के इंतजार में है हत्या किसने और क्यों की इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई का पता परिजनों को नहीं लग पा रहा है मरने वालों में पवई थाना क्षेत्र की सिमरी निवासी हक्का चमार पिता मुतिया चमार उम्र 50 वर्ष , बहादुर चमार पिता हक्का चमार उम्र 30 वर्ष, पीकू वाई पिता हक्का चमार उम्र 19 वर्ष , उनके रिश्तेदार अमानगंज थाना क्षेत्र के दगधा निवासी
हाकम चमार उम्र 50 वर्ष मैदा बाई उम्र 46 वर्ष शामिल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.