पन्ना। जिले के मंदिरों और तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक एन्टी माफिया दल का गठन किया था, जिसने अब काम करना शुरु कर दिया है. जिसके चलते मंदिरों और तालाबों से अवैध कब्जे को हटाने के लिए सीमांकन किया जा रहा है. जिससे नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाया जा सके.
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम ने धरम सागर तालाब, लोकपाल सागर तालाब और निरपत सागर तालाबों का सीमांकन करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही मिनी स्मार्ट सिटी में आने वाले बाजारों में भी दुकानों के आगे निकले टीन शेट को हटवाने का काम किया जाएगा. इसके लिए राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग के साथ पुलिस विभाग का संयुक्त दल बनाया गया है.
कलेक्टर कर्मवीर वर्मा का कहना है कि नगर के कई लोग के खिलाफ अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिस वजह से एन्टी माफिया दल का गठन किया गया है. जिससे द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो माफियाओं पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.