पन्ना। जिले में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए ग्राम पंचायतें खुद आगे आ रहीं हैं. इनमें से एक है जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर स्थित शाहनगर ग्राम पंचायत. जहां की महिला सरपंच मीना टंटोली सोनी ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से अपने पंचायत क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराये जाने की मांग की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को शाहनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटाकर उनके जिले एवं ग्राम पंचायतों में भेजने की मांग की गई है.
दरअसल, इस पंचायत क्षेत्र से महज 20 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिला कटनी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन शाहनगर में जनरल स्टोर से लेकर मोटरसाइकिल एजेंसी तक सभी दुकानें धड़ल्ले से खुल रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद शाहनगर पंचायत के प्रतिनिधि चिंतित हो गए हैं. इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने की अपील की है.
वहीं जिला प्रशासन ने पन्ना-कटनी बॉर्डर होने के कारण शाहनगर पंचायत को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया हुआ है. जिसमें पन्ना-कटनी की सीमा पार करने वाले लोगों को ठहराया जाता है. जिससे ग्रामीणों को संक्रमण का डर सता रहा है. जिसके क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने क्वॉरेंटीन सेंटर पंचायत से हटाने की बात की है. इसके अलावा क्षेत्र से कई अधिकारी अब भी कटनी से अप-डाउन करते हैं. उन्हें भी रोकने की मांग ग्राम पंचायत द्वारा की गई है.