पन्ना। पवई में घर में वेल्डिंग कर रहे मिस्त्रियों में करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई और एक मिस्त्री घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है. बताया जाता रहा है की कटनी पन्ना मुख्य मार्ग पर बड़े राजा के घर के बाहर टीन शेड निर्माण में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसमें उसके घर के सामने से ही 11 हजार केवी के तार निकले हुए हैं. उन तारों में वेल्डिंग कर रहे मिस्त्रियों का पाइप टकरा गया, जिससे दोनों मिस्त्री करंट की चपेट में आ गए. आसपास खड़े लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुंचाया.
जहां एक मिस्त्री राजा चौधरी की मौत हो गई, वहीं दूसरे मिस्त्री राजा यादव को गंभीर हालत में कटनी के लिए रेफर किया गया है. दोनों मिस्त्री कटनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.