पन्ना। नगर पालिका पार्षद और सीएमओ पर उनक ही कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.नगर पालिका उपाध्यक्ष स्नेहलता परासर ने कर्मचारियों द्वारा काम न करने के चलते नगर पालिका में धरना दिया था. वहीं अब दूसरे पार्षद ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
वार्ड नम्बर-16 के पार्षद फिरोज खान ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सीएमओ और अध्यक्ष से जानकारी मांगी थी कि नपा द्वारा केमिकल खरीदी में डीजल और दूसरे कैमिकलों के लिए कितने पैसे व्यय किए गए है. लेकिन उन्हें जानकारी नहीं दी गई. आरटीआई लगाने के बाद भी उन्हें समय पर जानकारी नहीं मिली है. पार्षद का कहना है कि पन्ना नगर पालिका में केमिकल डीजल और अन्य के लिए जितना पैसा व्यय किया गया है. उतना नगर निगम में भी नहीं किया जाता है.
वही नगर पालिका में बाबुओं पर भी फर्जी तरीके से भर्ती करने और काम करवाने के आरोप लगाए हैं. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ इस पूरे मामले से बचते नजर आ रहे है. नगर पालिका पन्ना आए दिन सुर्खियों में बने रहने के चलते जनता ही नहीं पार्षद भी परेशान हैं.