पन्ना। चीन से पनपा कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में महामारी का कारण बनता जा रहा है. अब तक करीब 70 देशों में पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से चीन, दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान, इराक में इससे मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिससे लोगों में डर बना हुआ है.
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले में 4 डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है और इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जो जरूरत के अनुसार पीड़ितों को यहां रख सकेंगे. इसके लिए एक मॉडल भी तैयार किया गया है, जिसमें मरीज का कैसे इलाज किया जाए इसकी तैयारियां भी की गई.
इस पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि इस संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. इसके साथ ही खजुराहो और टाइगर रिजर्व में विदेशी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है, इसलिए इससे लगे इलाके में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है.