पन्ना। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, वहीं मंगलवार को एक कोरोना मरीज के कोविड केयर सेंटर से भागने की खबर से हड़कंप मच गया है. बता दें कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में शाहनगर विकासखंड क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बने कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था.
रात में कोरोना मरीज सामान्य रूप से रहा, लेकिन मंगलवार को दोपहर के समय सभी को चकमा देकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि सुबह का भोजन करने के बाद दोपहर में वह कहीं नजर नहीं आया, जिसके बाद वहां तैनात कर्मचारियों ने बीएमओ को सूचना दी.
जहां मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया था, जबकि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिससे युवक खुद को जबरन कोरोना पॉजिटिव बताने से नाराज था.
ये भी पढ़े- बाहरी मरीजों से भर गए इंदौर के अस्पताल, कोरोना संक्रमण फिर हुआ बेकाबू
पुलिस भी बेहद तत्परता से उसकी तलाश कर रही है. पवई थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि शाम के समय स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली थी कि कोविड केयर सेंटर से एक कोरोना मरीज बिना बताए कहीं चला गया है. जिसकी सूचना पर तत्काल ही शाहनगर और आसपास के थानों की पुलिस को सूचित कर दिया गया. साथ ही साइबर सेल की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि पन्ना जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 315 है, जिनमें से 272 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद पन्ना में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है.