ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की भी अपील - पन्ना कांग्रेस

गुनौर की अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य विधानसभा के एकलौते कांग्रेस विधायक ने आगामी त्योहारों को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहकर त्योहार मनाएं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा.

Congress MLA Shiv Dayal Bagri appealed to people to celebrate the festival by staying at home, targeting BJP
कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने लोगों से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की, बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:00 AM IST

पन्ना। जिले के गुनौर की अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य विधानसभा गुनौर के एकलौते कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने आगामी त्योहारों को लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग, और लॉकडाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से प्रशासन का सहयोग कर त्योहार मनाने की अपील की है. गुनौर विधायक बागरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सभी से अपील की है कि सभी क्षेत्र की जनता शासन के दिशा निर्देशों, नियमों का सख्ती से पालन करें.

वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. यह बीजेपी की देन है जब देश में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए था तब बीजेपी लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार गिरा कर एक राज्य में सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रही थी, जिसका परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी जन विरोधी नीतियों से पूरे देश को खतरे में डाल दिया है. भले ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है, फिर भी वह वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव और लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनता जहां चाहे उन्हे वहां बुलाकर उनसे मदद ले सकती है. जनता का सेवक हूं और जनता पर आंच नहीं आने दूंगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. आगामी दिनों में 27 उपचुनाव में जनता गद्दारों को अपने वोट की ताकत से सबक सिखा कर लोकतंत्र बचाएगी, और प्रदेश में एक बार फिर जनता के वोट से चुनी हुई कमलनाथ सरकार बनेगी.

पन्ना। जिले के गुनौर की अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य विधानसभा गुनौर के एकलौते कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने आगामी त्योहारों को लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग, और लॉकडाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से प्रशासन का सहयोग कर त्योहार मनाने की अपील की है. गुनौर विधायक बागरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सभी से अपील की है कि सभी क्षेत्र की जनता शासन के दिशा निर्देशों, नियमों का सख्ती से पालन करें.

वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. यह बीजेपी की देन है जब देश में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए था तब बीजेपी लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार गिरा कर एक राज्य में सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रही थी, जिसका परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी जन विरोधी नीतियों से पूरे देश को खतरे में डाल दिया है. भले ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है, फिर भी वह वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव और लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनता जहां चाहे उन्हे वहां बुलाकर उनसे मदद ले सकती है. जनता का सेवक हूं और जनता पर आंच नहीं आने दूंगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. आगामी दिनों में 27 उपचुनाव में जनता गद्दारों को अपने वोट की ताकत से सबक सिखा कर लोकतंत्र बचाएगी, और प्रदेश में एक बार फिर जनता के वोट से चुनी हुई कमलनाथ सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.