पन्ना। मोबाइल की बैटरी फटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चा मोबाइल फोन की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई.
मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, घंभीर रूप से झुलसा बच्चा सतना रेफर
रेगढ़ गांव में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक मासूम घायल हो गया है जिसका इलाज सतना के अस्पताल में जल रहा है.
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से घायल मासूम
पन्ना। मोबाइल की बैटरी फटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चा मोबाइल फोन की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई.
Intro:एंकर --
पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया । जहाँ एक मासूम द्वारा खेल खेल में मोबाइल फोन की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने का प्रयास कर जा रहा था ।इसी बीच अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई और मासूम मासूम अपने हाथ की एक ऊगली को गवा बैठा ।घायल मासूम की उपचार के लिए पन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहाँ से मासूम को सतना रेफर कर दिया गया,मासूम का उपचार जारी है ।
Body:Vo 1--
घटना पन्ना जिले के रेगढ़ ग्राम निवासी प्रवीण नामदेव के 11 वर्षीय पुत्र निखिल नामदेव आज दोपहर खेल खेल में मोबाइल की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने का प्रयास करते हुए अपने हाथ की एक अंगुली गवा बैठा । जबकि पूरा हाथ क्षतविक्षत हो गया और पैर में चोट आई ।घायल मासूम को देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर किया गया ।मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है ।जिसका उपचार अभी जारी है ।
यह घटना लोगो के लिए एक सबक बन गई है ।कोई भी अपने बच्चों को खराब मोबाइल या उसकी बैटरी से खेलने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं ।
Conclusion:Byte --
रिंकू नामदेव -- मासूम का चाचा ।
पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया । जहाँ एक मासूम द्वारा खेल खेल में मोबाइल फोन की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने का प्रयास कर जा रहा था ।इसी बीच अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई और मासूम मासूम अपने हाथ की एक ऊगली को गवा बैठा ।घायल मासूम की उपचार के लिए पन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहाँ से मासूम को सतना रेफर कर दिया गया,मासूम का उपचार जारी है ।
Body:Vo 1--
घटना पन्ना जिले के रेगढ़ ग्राम निवासी प्रवीण नामदेव के 11 वर्षीय पुत्र निखिल नामदेव आज दोपहर खेल खेल में मोबाइल की बैटरी से एलईडी बल्ब जलाने का प्रयास करते हुए अपने हाथ की एक अंगुली गवा बैठा । जबकि पूरा हाथ क्षतविक्षत हो गया और पैर में चोट आई ।घायल मासूम को देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर किया गया ।मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है ।जिसका उपचार अभी जारी है ।
यह घटना लोगो के लिए एक सबक बन गई है ।कोई भी अपने बच्चों को खराब मोबाइल या उसकी बैटरी से खेलने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं ।
Conclusion:Byte --
रिंकू नामदेव -- मासूम का चाचा ।