ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला आठ वर्षीय बालिका का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बच्ची का शव

पन्ना के हरदुआ राव गांव में एक आठ वर्षीय बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच की बात कही है.

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला आठ वर्षीय बालिका का शव
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:41 PM IST

पन्ना। जिले के हरदुआ राव में आठ वर्षीय एक बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला से मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला आठ वर्षीय बालिका का शव

परिजनों के मुताबिक घर में बनी गौशाला में बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली है. बच्ची के गले में दुपट्टा बंधा पाया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी ने हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा है.

घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर ने मौके का निरीक्षण कर बच्ची के का शव पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई जायेगी.

पन्ना। जिले के हरदुआ राव में आठ वर्षीय एक बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला से मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला आठ वर्षीय बालिका का शव

परिजनों के मुताबिक घर में बनी गौशाला में बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली है. बच्ची के गले में दुपट्टा बंधा पाया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी ने हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा है.

घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर ने मौके का निरीक्षण कर बच्ची के का शव पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई जायेगी.

Intro:

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 8 बर्षीय राधा का शव

परिजनों नें जताई हत्या की आशंका।

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना से लगभग 5 कि.मी. दूर हरदुआ राव में 8 बर्षीय राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों के साथ घर में बनी गौशाला से मिला। जानकारी लगते ही मौके पर पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार द्वारा निरीक्षण किया गया। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की गई। कार्यवाही उपरांत शव पीएम के लिए भेजा गया जहां डाॅक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया गया।

व्हीओ - परिजनों के मुताबिक शाम को जब वह घर में बनी गौशाला पहुंचे तो घर की बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली जिसके गले में दुपट्टा बंधा पाया गया संदिग्ध परिस्थितियों बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी के द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा गया है।
बाईट - योगेश लोधी ( मृतिका का चाचा)

व्हीओ - 8 बर्षीय राधा लोधी मृत अवस्था में पाई गई मौके पर जिसके गले से दुपट्टा मिला है परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर द्वारा मौके का निरीक्षण कर डाॅक्टर की टीम से पीएम कराया गया है पीएम रिपोर्ट के बाद जो भी स्थिति निकल कर सामनें आयेगी उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)Body:

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 8 बर्षीय राधा का शव

परिजनों नें जताई हत्या की आशंका।

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना से लगभग 5 कि.मी. दूर हरदुआ राव में 8 बर्षीय राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों के साथ घर में बनी गौशाला से मिला। जानकारी लगते ही मौके पर पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार द्वारा निरीक्षण किया गया। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की गई। कार्यवाही उपरांत शव पीएम के लिए भेजा गया जहां डाॅक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया गया।

व्हीओ - परिजनों के मुताबिक शाम को जब वह घर में बनी गौशाला पहुंचे तो घर की बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली जिसके गले में दुपट्टा बंधा पाया गया संदिग्ध परिस्थितियों बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी के द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा गया है।
बाईट - योगेश लोधी (परिजन मृतिका का चाचा)

व्हीओ - 8 बर्षीय राधा लोधी मृत अवस्था में पाई गई मौके पर जिसके गले से दुपट्टा मिला है परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर द्वारा मौके का निरीक्षण कर डाॅक्टर की टीम से पीएम कराया गया है पीएम रिपोर्ट के बाद जो भी स्थिति निकल कर सामनें आयेगी उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)Conclusion:पवई।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 8 बर्षीय राधा का शव

परिजनों नें जताई हत्या की आशंका।

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना से लगभग 5 कि.मी. दूर हरदुआ राव में 8 बर्षीय राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों के साथ घर में बनी गौशाला से मिला। जानकारी लगते ही मौके पर पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार द्वारा निरीक्षण किया गया। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की गई। कार्यवाही उपरांत शव पीएम के लिए भेजा गया जहां डाॅक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया गया।

व्हीओ - परिजनों के मुताबिक शाम को जब वह घर में बनी गौशाला पहुंचे तो घर की बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली जिसके गले में दुपट्टा बंधा पाया गया संदिग्ध परिस्थितियों बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी के द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा गया है।
बाईट - योगेश लोधी (परिजन मृतिका का चाचा)

व्हीओ - 8 बर्षीय राधा लोधी मृत अवस्था में पाई गई मौके पर जिसके गले से दुपट्टा मिला है परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर द्वारा मौके का निरीक्षण कर डाॅक्टर की टीम से पीएम कराया गया है पीएम रिपोर्ट के बाद जो भी स्थिति निकल कर सामनें आयेगी उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.