पन्ना। जिले के हरदुआ राव में आठ वर्षीय एक बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला से मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. छतरपुर व पन्ना से एफएसएल टीम के ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.
परिजनों के मुताबिक घर में बनी गौशाला में बच्ची मृत अवस्था में पत्थरों से टिकी मिली है. बच्ची के गले में दुपट्टा बंधा पाया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की लाश मिलनें पर परिजनों नें हत्या की आशंका जताते हुये कहा कि किसी ने हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव यहां पर रखा है.
घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम छतरपुर ने मौके का निरीक्षण कर बच्ची के का शव पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई जायेगी.