पन्ना। कोरोना संकटकाल में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट पैदा हो गया है. जहां कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ गई है. बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों से ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से जुड़े मामले सामने आए. ऐसी ही समस्या अब पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई से सामने आयी. जहां ऑक्सीजन के 13 सिलेंडर खाली हो गए हैं और स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन नहीं बचा. खाली हुए सिलेंडर की रिफलिंग के लिए गुरु मेडिकल एजेंसी कटनी को दी गई, लेकिन लापरवाही के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
पवई में ऑक्सीजन की कमी होने से चिंतित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओमहरी शर्मा ने तात्कालिक व्यवस्था बनाने के लिए जिला मुख्यालय पन्ना के विभागीय स्टोर से तीन ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करते हुए पत्र लिखा है. जिसके बाद तुरंत ही तीन ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए. बीएमओ ने पत्र में लिखा कि कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में एजेंसी ने लापरवाही की. जो किसी बड़ी और अप्रिय घटना का कारण बन सकती है. इस तरह की किसी भी स्थिति से बचा जा सके इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़े- जबलपुर में अब नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, भिलाई से हो रही है सप्लाई
बता दें कि विकासखण्ड मुख्यालय पवई में कोविड केयर सेंटर स्थित है, जहां कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है, साथ ही सैंप्लिंग की जा रही है. कुछ दिनों पहले पवई क्षेत्र में कोरोना के चार मरीज मिले है, जिनका उपचार जारी है. हालांकि बीएमओ के पत्र के बाद तुरंत ही प्राथमिक तौर पर तीन सिलेंडर पन्ना से उपलब्ध करा दिए गये है