पन्ना। पूरे देश में जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी इस कानून का स्वागत कर रही है और कमलनाथ सरकार से अपील कर रही है कि कानून को लागू किया जाए. लेकिन कांग्रेस नागरिक संशोधन कानून का विरोध कर रही है. जिसके चलते राज्य में कानून लागू नहीं हो रहा है. वहीं राज्य में इस कानून को लागू नहीं करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पन्ना जिले में भी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कानून को लागू करने की मांग की.
भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपकर मध्यप्रदेश में सीएए लागू करने की मांग की है.
भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया का कहना है कि ये कानू किसी भी समुदाय के खिलाफ में नहीं है. कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को भ्रमित करने के लिए इस तरह का माहौल पैदा किया जा रहा है. देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी नागरिकता कानून लागू होना चाहिए. अगर कमलनाथ सरकार इस कानून को लागू नहीं करती है, तो भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी.