पन्ना। जिले में बारिश के चलते टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला नहीं गया था. बारिश बंद होने के बाद अब पर्यटकों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट खोले गए है. वहीं टाइगर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा और अधिक बढ़ जाने की जानकारी सामने आई है. दो अलग-अलग बाघिन ने एक-एक शावक को जन्म दिया है.
टायगर रिजर्व की टीम ने कई दिनों के बाद रिजर्व के गेट खोले जाने की तैयारिया पूरी कर ली थी, इसी बीच 2 बाघिनों को उनके शावकों के साथ देखा है. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 142 को एक शावक के साथ देखा गया है, इसी प्रकार से टाइगर रिजर्व के मैदानी अमले ने बाघिन पी-151 को भी एक शावक के साथ देखा है. साथ ही उन्होंने और भी शावकों के जन्म की संभावना जताई है.
दोनों शावकों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में 37 वयस्क बाघ-बाघिनों सहित टाइगरों की संख्या लगभग 54 हो गई है. बता दे, संख्या पन्ना टाईगर रिजर्व के इतिहास में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है.