पन्ना। देश में लॉकडाउन लगे दो महीने हो चुके हैं, जिस वजह से आवागमन के साथ कई काम और धंधे बंद पड़े हुए है. कोई वाहन भी नहीं चल रहे है. ऑटो के साथ अन्य वाहन भी बंद हैं. जिस वजह से पन्ना में ऑटो चलाने वालों और अन्य वाहन चला कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
आलम ये है कि लोग भूखे मरने को मजबूर है. लेकिन कई लोगों ने अब कोरोना के साथ जीना सीख लिया और अपने आप को परिस्थियों के हिसाब से अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है. पन्ना के कई ऐसे ड्राइवर,हेल्पर और ऑटो वाले है जिन्होंने काम धंधा बंद होने की वजह से अपना काम धंधा ही बदल दिया है.
अब वाहनों के ड्राइवर का काम करने वाले और हेल्परी करने वाले लोगों ने सब्जी और फलों के ठेले लगाना शुरू कर दिया, जिससे वो अपने और अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर रहे है.
इन लोगों ने बताया कि पहले की तरह तो अब ये नहीं कमा पाते है, लेकिन पूरे दिन मेहनत करते है तो उन्हें परिवारों वालो को दो वक्त की रोटी तो नसीब हो ही जाती है.