ETV Bharat / state

पन्ना में ऑटो चलाने वालों ने लगाना शुरु किया सब्जी और फलों का ठेला - lock down violation in panna

पन्ना में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉगडाउन के चलते लोगों का आवागमन बंद हैं, जिसके चलते पन्ना में ऑटो चलाने वालों और अन्य वाहन चलाने वालों ने अपना व्यवसाय बदल कर सब्जी और फलों के ठेले लगाना शुरु कर दिया है.

Auto drivers started hawking vegetables and fruits in panna
कोरोना वायरस ने बदलवाया व्यवसाय
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:37 PM IST

पन्ना। देश में लॉकडाउन लगे दो महीने हो चुके हैं, जिस वजह से आवागमन के साथ कई काम और धंधे बंद पड़े हुए है. कोई वाहन भी नहीं चल रहे है. ऑटो के साथ अन्य वाहन भी बंद हैं. जिस वजह से पन्ना में ऑटो चलाने वालों और अन्य वाहन चला कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Auto drivers started hawking vegetables and fruits in panna
ऑटो चलाने वाले बेच रहे सब्जी और फल

आलम ये है कि लोग भूखे मरने को मजबूर है. लेकिन कई लोगों ने अब कोरोना के साथ जीना सीख लिया और अपने आप को परिस्थियों के हिसाब से अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है. पन्ना के कई ऐसे ड्राइवर,हेल्पर और ऑटो वाले है जिन्होंने काम धंधा बंद होने की वजह से अपना काम धंधा ही बदल दिया है.

अब वाहनों के ड्राइवर का काम करने वाले और हेल्परी करने वाले लोगों ने सब्जी और फलों के ठेले लगाना शुरू कर दिया, जिससे वो अपने और अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर रहे है.

इन लोगों ने बताया कि पहले की तरह तो अब ये नहीं कमा पाते है, लेकिन पूरे दिन मेहनत करते है तो उन्हें परिवारों वालो को दो वक्त की रोटी तो नसीब हो ही जाती है.

पन्ना। देश में लॉकडाउन लगे दो महीने हो चुके हैं, जिस वजह से आवागमन के साथ कई काम और धंधे बंद पड़े हुए है. कोई वाहन भी नहीं चल रहे है. ऑटो के साथ अन्य वाहन भी बंद हैं. जिस वजह से पन्ना में ऑटो चलाने वालों और अन्य वाहन चला कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Auto drivers started hawking vegetables and fruits in panna
ऑटो चलाने वाले बेच रहे सब्जी और फल

आलम ये है कि लोग भूखे मरने को मजबूर है. लेकिन कई लोगों ने अब कोरोना के साथ जीना सीख लिया और अपने आप को परिस्थियों के हिसाब से अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है. पन्ना के कई ऐसे ड्राइवर,हेल्पर और ऑटो वाले है जिन्होंने काम धंधा बंद होने की वजह से अपना काम धंधा ही बदल दिया है.

अब वाहनों के ड्राइवर का काम करने वाले और हेल्परी करने वाले लोगों ने सब्जी और फलों के ठेले लगाना शुरू कर दिया, जिससे वो अपने और अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर रहे है.

इन लोगों ने बताया कि पहले की तरह तो अब ये नहीं कमा पाते है, लेकिन पूरे दिन मेहनत करते है तो उन्हें परिवारों वालो को दो वक्त की रोटी तो नसीब हो ही जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.