ETV Bharat / state

बुंदेलखंडी कोरोना गीत ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, जमकर वायरल हो रहा आशी का गीत

पन्ना की रहने वाली आशी दीक्षित का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर धूम मचाए हुए है. आशी ने बुंदेलखंडी बोली में कोरोना पर एक गीत गाकर वीडियो शेयर किया, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है. ETV भारत को भी आशी ने अपने बुंदेलखंडी अंदाज में लिखा गाना गाकर सुनाया.

bundelkhandi-corona-song-video-viral
बुंदेलखंडी कोरोना गीत ने मचाई धूम
author img

By

Published : May 10, 2020, 2:54 PM IST

पन्ना। लइके आए कोरोना लई जान रे, चीन वाले बेइमान रे... बुंदेलखंडी में गाया हुआ ये पारंपरिक गीत इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर धूम मचाए हुए है. ये गीत पन्ना की छात्रा आशी दीक्षित ने खुद लिखकर गाया और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद आशी का ये गीत जमकर वायरल हुआ.

बुंदेलखंडी कोरोना गीत ने मचाई धूम

ये भी पढ़ें- ट्रेन के इंजन से अलग हुईं 20 बोगी, बड़ा हादसा टला

पन्ना जिले के टिकुरिया मोहल्ला निवासी आशी दीक्षित कॉलेज की छात्रा हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी समय मिलने लगा, जिसका सदुपयोग करते हुए आशी ने गीत गाना शुरू किया. आशी अपने सभी गाने बुंदेलखंडी में गाती हैं, जो कि अब पूरे बुंदेलखंड में खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर में 81 साल के बुजुर्ग ने भी जीती कोरोना से जंग, डीआईजी ने किया स्वागत

बुंदेली लोकगीत और बुंदेली भाषा में कोरोना पर आधारित आशी के गीत का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आशी कहती हैं कि बोर हो रहे थे इसलिए गीत गाना शुरू किया और जैसे ही वायरल किया लोग पसंद करने लगे.

आशी ने बताया कि अब बुंदेली संस्कृति और भाषा को लोग भूलते जा रहे हैं. बुंदेली गानों के जरिए एक बार फिर लोगों के जहन में बुंदेली भाषा के शब्दों का असर पड़ेंगा. आशी ने बताया कि वो बुंदेली में इसलिए गाना गा रही हैं क्योंकि बुंदेली लोकगीत विलुप्त हो रहे हैं, वे उन्हें जीवित रखना चाहती हैं और बुंदेलखंड के लोग इन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल' में पुलिस को भारी पड़ी शराब की लत, जब्त कर खंडहर में छिपाई थी शराब...लेने गए और नप गए

वहीं आशी के पिता कहते हैं कि जब से आशी का वीडियो वायरल हुआ है, तब से बहुत फोन आ रहे हैं और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. लॉकडॉउन के दौरान जब लोग घरों में बोर हो रहे हैं, ऐसे में इस तरह से जो प्रतिभाएं सामने आ रही है उनकी हर जगह तारीफ हो रही है.

पन्ना। लइके आए कोरोना लई जान रे, चीन वाले बेइमान रे... बुंदेलखंडी में गाया हुआ ये पारंपरिक गीत इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर धूम मचाए हुए है. ये गीत पन्ना की छात्रा आशी दीक्षित ने खुद लिखकर गाया और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद आशी का ये गीत जमकर वायरल हुआ.

बुंदेलखंडी कोरोना गीत ने मचाई धूम

ये भी पढ़ें- ट्रेन के इंजन से अलग हुईं 20 बोगी, बड़ा हादसा टला

पन्ना जिले के टिकुरिया मोहल्ला निवासी आशी दीक्षित कॉलेज की छात्रा हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी समय मिलने लगा, जिसका सदुपयोग करते हुए आशी ने गीत गाना शुरू किया. आशी अपने सभी गाने बुंदेलखंडी में गाती हैं, जो कि अब पूरे बुंदेलखंड में खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर में 81 साल के बुजुर्ग ने भी जीती कोरोना से जंग, डीआईजी ने किया स्वागत

बुंदेली लोकगीत और बुंदेली भाषा में कोरोना पर आधारित आशी के गीत का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आशी कहती हैं कि बोर हो रहे थे इसलिए गीत गाना शुरू किया और जैसे ही वायरल किया लोग पसंद करने लगे.

आशी ने बताया कि अब बुंदेली संस्कृति और भाषा को लोग भूलते जा रहे हैं. बुंदेली गानों के जरिए एक बार फिर लोगों के जहन में बुंदेली भाषा के शब्दों का असर पड़ेंगा. आशी ने बताया कि वो बुंदेली में इसलिए गाना गा रही हैं क्योंकि बुंदेली लोकगीत विलुप्त हो रहे हैं, वे उन्हें जीवित रखना चाहती हैं और बुंदेलखंड के लोग इन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल' में पुलिस को भारी पड़ी शराब की लत, जब्त कर खंडहर में छिपाई थी शराब...लेने गए और नप गए

वहीं आशी के पिता कहते हैं कि जब से आशी का वीडियो वायरल हुआ है, तब से बहुत फोन आ रहे हैं और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. लॉकडॉउन के दौरान जब लोग घरों में बोर हो रहे हैं, ऐसे में इस तरह से जो प्रतिभाएं सामने आ रही है उनकी हर जगह तारीफ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.