पन्ना। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देश के साथ पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं. जिससे शैक्षणिक व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से पढ़ाई जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
केबल ऑपरेटर दमोह के माध्यम से घरों में टीवी चैनल के द्वारा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक और 4 से 5 बजे तक प्रतिदिन प्रसारण भी किया जाएगा. इसके अलावा इस चैनल पर पाठ्य सामग्री विषय वस्तु का प्रचार प्रसार किया जाएगा. दूसरी व्यवस्था राज्य शिक्षा केंद्र ने रेडियो संवाद का प्रसारण प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. जिला स्तर पर कुछ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य किया जाएगा.
डीपीसी ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों के साथ-साथ शाला में पड़ने वाले सभी छात्रों के कक्षा 1 से 9 वीं तक की कक्षाओं के कक्षावार, विषयवार अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जिले के ग्रुपों को पाठ्य सामग्री प्राप्त होगी. सभी जन शिक्षक अपने अपने जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 10 बजे से पूर्व साला के कक्षाबार व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करेंगे जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी.