ETV Bharat / state

नए साल की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक, मंदिरों के लिए खास इंतजाम - बाबा कैलाशी मंदिर

पन्ना में नववर्ष की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया था. प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान भाटा, मां कलेही और बाबा कैलाशी मंदिर में भक्तों का तांता लगेगा.

Administrative meeting organized
नए साल के मद्देनजर प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 4:35 PM IST

पन्ना। पिछले साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी 2020 को पवई नगर से एक किलोमीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान भाटा, मां कलेही देवी मंदिर और बाबा कैलाशी मंदिर में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गई हैं.

नए साल के मद्देनजर प्रशासन की बैठक

व्यवस्था की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मां कलेही प्रागंण में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. अलग-अलग विभागों को अलग-अलग व्यवस्थाा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

पन्ना। पिछले साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी 2020 को पवई नगर से एक किलोमीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान भाटा, मां कलेही देवी मंदिर और बाबा कैलाशी मंदिर में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गई हैं.

नए साल के मद्देनजर प्रशासन की बैठक

व्यवस्था की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मां कलेही प्रागंण में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. अलग-अलग विभागों को अलग-अलग व्यवस्थाा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

Intro:नववर्ष पर हनुमान भाटे, मां कलेही मंदिर प्रागंण में उमडेगा आस्था का सैलाब
व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
एकंर:-
                  बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलो मीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित सिद्व स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही देवी मंदिर, बाबा कैलाषी में 01 जनवरी 2020 को लाखों लोग पहुॅचेगे। जिसकी व्यवस्था की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रषासन ने मां कलेही प्रागंण में बैठक आयोजित की व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चाये की। तथा अलग-अलग विभागो को अलग-अलग व्यवस्थाओं के दायित्व सौपे गये। ज्ञात हो कि म0प्र0 में प्रसिद्व सिद्व स्थल हनुमान भाटे की पहाडी पर श्रीहनुमान, श्रीनरसिंह भगवान एवं महाकालेष्वर की प्राचीन अद्वितीय प्रतिमाये विराजमान हैं, जिससे नये वर्ष के पहले दिन लोग इस स्थल मंे पहुॅचकर भगवान के दर्षन कर नये वर्ष का आगाज करते हैं। जिस कारण पन्ना जिला हीं नहीं आस पास केजिला व प्रदेषो से एक लाख से भी अधिक भक्तगण पहुॅचते हैं।

बाइट 1:- अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम पवई
बाइट 2:- बीएस परिहार एसडीओपी पुलिसBody:नववर्ष पर हनुमान भाटे, मां कलेही मंदिर प्रागंण में उमडेगा आस्था का सैलाब
व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
एकंर:-
                  बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलो मीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित सिद्व स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही देवी मंदिर, बाबा कैलाषी में 01 जनवरी 2020 को लाखों लोग पहुॅचेगे। जिसकी व्यवस्था की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रषासन ने मां कलेही प्रागंण में बैठक आयोजित की व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चाये की। तथा अलग-अलग विभागो को अलग-अलग व्यवस्थाओं के दायित्व सौपे गये। ज्ञात हो कि म0प्र0 में प्रसिद्व सिद्व स्थल हनुमान भाटे की पहाडी पर श्रीहनुमान, श्रीनरसिंह भगवान एवं महाकालेष्वर की प्राचीन अद्वितीय प्रतिमाये विराजमान हैं, जिससे नये वर्ष के पहले दिन लोग इस स्थल मंे पहुॅचकर भगवान के दर्षन कर नये वर्ष का आगाज करते हैं। जिस कारण पन्ना जिला हीं नहीं आस पास केजिला व प्रदेषो से एक लाख से भी अधिक भक्तगण पहुॅचते हैं।

बाइट 1:- अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम पवई
बाइट 2:- बीएस परिहार एसडीओपी पुलिसConclusion:नववर्ष पर हनुमान भाटे, मां कलेही मंदिर प्रागंण में उमडेगा आस्था का सैलाब
व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
एकंर:-
                  बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलो मीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित सिद्व स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही देवी मंदिर, बाबा कैलाषी में 01 जनवरी 2020 को लाखों लोग पहुॅचेगे। जिसकी व्यवस्था की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रषासन ने मां कलेही प्रागंण में बैठक आयोजित की व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चाये की। तथा अलग-अलग विभागो को अलग-अलग व्यवस्थाओं के दायित्व सौपे गये। ज्ञात हो कि म0प्र0 में प्रसिद्व सिद्व स्थल हनुमान भाटे की पहाडी पर श्रीहनुमान, श्रीनरसिंह भगवान एवं महाकालेष्वर की प्राचीन अद्वितीय प्रतिमाये विराजमान हैं, जिससे नये वर्ष के पहले दिन लोग इस स्थल मंे पहुॅचकर भगवान के दर्षन कर नये वर्ष का आगाज करते हैं। जिस कारण पन्ना जिला हीं नहीं आस पास केजिला व प्रदेषो से एक लाख से भी अधिक भक्तगण पहुॅचते हैं।

बाइट 1:- अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम पवई
बाइट 2:- बीएस परिहार एसडीओपी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.