पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय महिला को आरोपी ने अपने घर में जबरन बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
21 अगस्त की रात करीब 11 बजे गांव के बैजनाथ यादव ने अपने घर में बंधक बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था, पीड़िता की शिकायत पर शाहनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की, जिसमें आरोप सही पाया गया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.