ETV Bharat / state

बगैर काम के सालों से वेतन ले रहे लगभग 33 वनकर्मी, जिम्मेदार अधिकारी दे रहे सफाई - forest workers

वन्यजीवों की सुरक्षा करने की जगह वनकर्मी मौज कर रहे हैं. रेंजर के लिखे पत्र के वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया है. यहां 42 वनकर्मी को पदस्थ किया गया है लेकिन मौके पर सिर्फ 9 वनकर्मी ही सही तरीके से काम कर रहे हैं.

वनकर्मी कर रहे मौज
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:40 PM IST

पन्ना। जिले का वन विभाग हमेशा ही सुर्खियो में बना रहता है. जहां जंगल की निगरानी करने और वन्यजीवों की सुरक्षा करने की जगह वनकर्मी मौज कर रहे हैं. मामला पन्ना के काष्ठागार डिपो का है. यहां 42 वनकर्मी को पदस्थ किया गया है लेकिन मौके पर सिर्फ 9 वनकर्मी ही रहते है. जो सही तरीके से काम कर रहे हैं.

वनकर्मी कर रहे मौज

वायरल लेटर से हुआ खुलासा
रेंजर के लिखे गए पत्र के वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, काष्ठागार पन्ना में पदस्थ-2 वनपाल, 11 वनरक्षक, 24 स्थाईकर्मी, 1 ड्राइवर और पार्ट टाईम श्रमिक 4 हैं. कुल मिलाकर 42 कर्मचारी/श्रमिक कार्यरत है. हालांकि डिपो का आकार छोटा है. लिहाजा 42 कर्मचारियों को वेतन मिलता है जबकि मौके पर सिर्फ 9 ही कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरीके से करते हैं बाकी कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. वहीं जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई दो अधिकारी सफाई देते हुए नजर आए.

वरिष्ठ आधिकारियों का मिल रहा संरक्षण
बता दें, कि इन कर्मचारियों की पोस्टिंग काष्ठागार में की गई. जहां इन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण भी मिला हुआ है. जहां एक ओर पिछले 2 सालों में वन विभाग में लगभग 5 तेंदुओं और 1 भालू के शिकार होने के मामले सामने आये है. जबकि कई सीटें खाली पड़ी हुई हैं. वहीं वनकर्मी मनमाने तरीके से काम कर मौज उड़ा रहे हैं. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से वन और वन्यजीवों की सुरक्षा होगी.

पन्ना। जिले का वन विभाग हमेशा ही सुर्खियो में बना रहता है. जहां जंगल की निगरानी करने और वन्यजीवों की सुरक्षा करने की जगह वनकर्मी मौज कर रहे हैं. मामला पन्ना के काष्ठागार डिपो का है. यहां 42 वनकर्मी को पदस्थ किया गया है लेकिन मौके पर सिर्फ 9 वनकर्मी ही रहते है. जो सही तरीके से काम कर रहे हैं.

वनकर्मी कर रहे मौज

वायरल लेटर से हुआ खुलासा
रेंजर के लिखे गए पत्र के वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, काष्ठागार पन्ना में पदस्थ-2 वनपाल, 11 वनरक्षक, 24 स्थाईकर्मी, 1 ड्राइवर और पार्ट टाईम श्रमिक 4 हैं. कुल मिलाकर 42 कर्मचारी/श्रमिक कार्यरत है. हालांकि डिपो का आकार छोटा है. लिहाजा 42 कर्मचारियों को वेतन मिलता है जबकि मौके पर सिर्फ 9 ही कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरीके से करते हैं बाकी कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. वहीं जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई दो अधिकारी सफाई देते हुए नजर आए.

वरिष्ठ आधिकारियों का मिल रहा संरक्षण
बता दें, कि इन कर्मचारियों की पोस्टिंग काष्ठागार में की गई. जहां इन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण भी मिला हुआ है. जहां एक ओर पिछले 2 सालों में वन विभाग में लगभग 5 तेंदुओं और 1 भालू के शिकार होने के मामले सामने आये है. जबकि कई सीटें खाली पड़ी हुई हैं. वहीं वनकर्मी मनमाने तरीके से काम कर मौज उड़ा रहे हैं. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से वन और वन्यजीवों की सुरक्षा होगी.

Intro:पन्ना
एंकर:- पन्ना जिले का वन विभाग हमेशा ही सुर्खियो में बना रहता है। जहां जंगल की निगरानी करने और वन्यजीवो की सुरक्षा करने की जगह वनकर्मी मौज कर रहे है। मामला पन्ना के काष्ठागार डिपो का है जहां पर काष्ठागार अधिकारी के द्वारा वनमंडलाअधिकारी को कर्मचारियों की पदस्थापना के संबध में एक पत्र लिखा जो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Body:जिसमें स्पष्ठ उल्लेख किया गया है कि काष्ठागार पन्ना में पदस्थ 02 वनपाल, 11 वनरक्षक, 24 स्थाईकर्मी साथ 1 ड्राईवर एवं 04 पार्ट टाईम श्रमिक कुल 42 कर्मचारी/श्रमिक कार्यरत है लेकिन डिपो का आकार छोटा है। यहां से 42 कर्मचारियों की वेतन आहरण होता है। जबकि मौके पर सिर्फ 9 ही कर्मचारी पाये जाते है। बाकी कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे है।
Conclusion:वही इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी सफाई देते हुये नजर आये। आपको बता दे कि इन कर्मचारियो की पोस्टिंग काष्ठागार में कर इनसे कही और कार्य कराया जा रहा है। जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। जहां एक और पिछले 2 वर्षो में वन विभाग में लगभग 5 तेंदुओ और 1 भालू के शिकार होने के मामले सामने आये और कई बीटे खाली पड़ी हुई है वही कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य कर मौज उडा रहे है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से वन और वन्यजीवों की सरुक्षा होगी।
बाईट:- 1 राजेश कुमार सोनी (कार्यलय प्रभारी)
बाईट:- 2 हेमंत यादव (एसडीओ कल्दा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.