पन्ना। भारत सरकार भले ही आधार कार्ड के लिए देशभर में अभियान चला रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज भी एक बड़ा तबका इससे वंचित है. इसका एक उदाहरण पन्ना जिले का मोहंद्रा ग्रामीण अंचल है. जहां ग्रामीणों के पास आधार कार्ड नहीं है. आधार कार्ड नहीं होने के कारण ग्रामीण सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाया जाए.
आधार कार्ड बनाए जाने को लेकर पवई एसडीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन यह मामला मेरे पास आया है तो बहुत जल्द ही ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे.