पन्ना। बीते दिनों पन्ना जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, तो वहीं बीते शाम उप जेल पवई में भी एक कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही यह जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी, बीएमओ ओमहरि शर्मा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ जेल पहुंचे और कोरोना पॉजिटिव आए कैदी को जेल के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर अलग करवाया.
वहीं उसके संपर्क में आए कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण व सैंपल लेकर उन्हें भी अलग से क्वारंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि, कैदी कुछ दिन पूर्व ही उप जेल पवई में आया था. 27 अगस्त को इसकी कोरोना सैंपलिंग की गई थी और 30 तारीख को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.