ETV Bharat / state

पन्नाः होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले युवक पर लगाया गया दो हजार का जुर्माना

author img

By

Published : May 30, 2020, 1:40 AM IST

पन्ना के कुपना गांव में आइसोलेशन में नहीं रहने वाले एक मजदूर पर एसडीएम ने कार्रवाई की है और उसे दो हजार का जुर्माना लगा दिया है. बता दें कि महानगर से लौटे इन मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.

quarantine information
क्वारंटाइन सूचना

पन्ना। जिले के पवई विकासखंड के कूपना गांव में बीते दिनों महानगरों से लौटे प्रवासी मजदूर जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. लेकिन युवक होम आइसोलेशन में न रहकर गांव में घूम रहा था. सभी के संपर्क में आ रहा था. युवक का गांव में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले युवक पर एसडीएम ने दो हजार का जुर्माना लगा दिया.

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले युवक पर लगाया गया दो हजार का जुर्माना

युवक 15 मई से 30 मई तक प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. फिर भी वह बिना किसी डर के गांव में घूम रहा था. जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि इस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन तत्काल ही हरकत में आया और ग्राम कूपना में जाकर होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर रहे युवक को होम आइसोलेट किया गया.

पवई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने युवक से दो हजार रुपये वसूलने के निर्देश भी दिए हैं. एसडीएम ने कहा कि सभी होम आइसोलेशन का पालन करें जो भी उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और उन्हें शासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

पन्ना। जिले के पवई विकासखंड के कूपना गांव में बीते दिनों महानगरों से लौटे प्रवासी मजदूर जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. लेकिन युवक होम आइसोलेशन में न रहकर गांव में घूम रहा था. सभी के संपर्क में आ रहा था. युवक का गांव में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले युवक पर एसडीएम ने दो हजार का जुर्माना लगा दिया.

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले युवक पर लगाया गया दो हजार का जुर्माना

युवक 15 मई से 30 मई तक प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. फिर भी वह बिना किसी डर के गांव में घूम रहा था. जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि इस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन तत्काल ही हरकत में आया और ग्राम कूपना में जाकर होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर रहे युवक को होम आइसोलेट किया गया.

पवई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने युवक से दो हजार रुपये वसूलने के निर्देश भी दिए हैं. एसडीएम ने कहा कि सभी होम आइसोलेशन का पालन करें जो भी उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और उन्हें शासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.