ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा : 6 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए की डिजिटल करेंसी जब्त

पन्ना में पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 23 लाख क्वाइन्स वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेंसी) 14 हजार 900 रुपये नकद, 6 मोबाइल सहित लगभग 9 लाख रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं.

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:52 AM IST

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

पन्ना। जिले में पुलिस ने सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लगभग 23 लाख क्वाइन्स वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेंसी) 14 हजार 900 रुपये नगद, 6 मोबाइल सहित लगभग 9 लाख रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं.

सट्टेबाजों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगातार IPL में सट्टा लगाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली थी की 3 बेनीसागर मोहल्ला और 3 लोग गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला में IPL पर सट्टा लगाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रंगे हाथों सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

टीआई अरुण सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने मोबाइल में IPL पर सट्टा लगाने के लिए आईडी बनवाई गई थी और व्हाट्सएप के माध्यम सट्टेबाजों को भेजा जाता था. सट्टेबाज सट्टा के हार जीत पर दाव लगाते है, जिसमें 1 रूपये की कीमत 1 क्वाइन वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) के बराबर होती है.

आरोपियों ने बताया की बुकी जडिया भाई से 5 लाख रूपये के क्वाइन (डिजिटल करेन्सी) खरीदे गये थे, जो अब 3 लाख 81 हजार 752 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) शेष है, जैसे मोबाइल से आरोपी सट्टा लगाते थे. इसी तरह अन्य सट्टेबाज भी ऑनलाइ आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने बेनीसागर मोहल्ला से 9 हजार 900 रूपये नगद,20 लाख 51 हजार 061 रूपये का वर्चुल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) जब्त किया है. साथ ही सट्टेबाजों के स्क्रीन शॉट से करीब 5-6 लाख रूपये के अवैध लेन देन की जानकारी मिली है.

वहीं गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों के पास से 5 हजार रूपये नकद और 31 हजार 276 रुपये का वर्चुल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) जब्त किया है. इसके साथ ही आरोपियों के स्क्रीन शॉट से करीब 2-3 लाख रूपये के अवैध लेन देन के हिसाब की जानकारी मिली है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

पन्ना। जिले में पुलिस ने सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लगभग 23 लाख क्वाइन्स वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेंसी) 14 हजार 900 रुपये नगद, 6 मोबाइल सहित लगभग 9 लाख रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं.

सट्टेबाजों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगातार IPL में सट्टा लगाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली थी की 3 बेनीसागर मोहल्ला और 3 लोग गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला में IPL पर सट्टा लगाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रंगे हाथों सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

टीआई अरुण सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने मोबाइल में IPL पर सट्टा लगाने के लिए आईडी बनवाई गई थी और व्हाट्सएप के माध्यम सट्टेबाजों को भेजा जाता था. सट्टेबाज सट्टा के हार जीत पर दाव लगाते है, जिसमें 1 रूपये की कीमत 1 क्वाइन वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) के बराबर होती है.

आरोपियों ने बताया की बुकी जडिया भाई से 5 लाख रूपये के क्वाइन (डिजिटल करेन्सी) खरीदे गये थे, जो अब 3 लाख 81 हजार 752 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) शेष है, जैसे मोबाइल से आरोपी सट्टा लगाते थे. इसी तरह अन्य सट्टेबाज भी ऑनलाइ आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने बेनीसागर मोहल्ला से 9 हजार 900 रूपये नगद,20 लाख 51 हजार 061 रूपये का वर्चुल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) जब्त किया है. साथ ही सट्टेबाजों के स्क्रीन शॉट से करीब 5-6 लाख रूपये के अवैध लेन देन की जानकारी मिली है.

वहीं गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों के पास से 5 हजार रूपये नकद और 31 हजार 276 रुपये का वर्चुल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) जब्त किया है. इसके साथ ही आरोपियों के स्क्रीन शॉट से करीब 2-3 लाख रूपये के अवैध लेन देन के हिसाब की जानकारी मिली है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.