पन्ना। पवई में पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कुल चार मरीजों में से तीन के पूरी तरह स्वस्थ्य और संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर व बीएमओ ओम हरि शर्मा, डॉ एमएल चौधरी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ देकर व तालियां बजाकर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वस्थ हुए मरीजों में से 2 मरीज ग्राम हरदुआ खमरिया के और एक मरीज का ग्राम रेपुरा रहने वाला है.
अभी तक जिले के सभी मरीजों को पन्ना कोविड केयर सेंटर में रखा जाता रहा है, पहली बार पवई क्षेत्र के मरीजों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया, जहां मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया, जो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, यह विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की उपलब्धि मानी जा रही है.