ETV Bharat / state

पन्ना: मास्क नहीं लगाने वालों की अब खैर नहीं, 100 रूपये का लग रहा जुर्माना

पन्ना जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है, लेकिन फिर भी कुछ लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं. अब मास्क नहीं लगाने वालों की खैर नहीं है. पढ़े पूरी खबर.....

100-rupees-fined-for-not-applying-mask-in-panna
मार्क नहीं लगाने पर लग रहा जुर्माना
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:53 PM IST

पन्ना। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन फिर भी लोग सुरक्षा को दरकिनार कर लापरवाही बरत रहे हैं. इसी को लेकर पवई नगर पंचायत में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैद और चुस्त बना हुआ है.

प्रशासन द्वारा मास्क को पहनना अनिवार्य किया गया है, मगर कुछ लोग बिना मास्क लगाए घूमते रहते हैं, जिसको लेकर पवई थाना परिसर के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां प्रशासन द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वालों सहित वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. यह संयुक्त कार्रवाई तहसीलदार, सीएमओ और थाना प्रभारी की मौजूदगी में की गई.

तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई वाहन चालकों पर भी हो रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपए का चालान काटकर मास्क दिया जा रहा है. इसके अलावा समझाइश भी दी जा रही है कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं.

उप निरीक्षक अंजली सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क लगाए, बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर तीन सवार लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैं. वहीं मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने की समझाइश दी जा रही है.

पन्ना। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन फिर भी लोग सुरक्षा को दरकिनार कर लापरवाही बरत रहे हैं. इसी को लेकर पवई नगर पंचायत में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैद और चुस्त बना हुआ है.

प्रशासन द्वारा मास्क को पहनना अनिवार्य किया गया है, मगर कुछ लोग बिना मास्क लगाए घूमते रहते हैं, जिसको लेकर पवई थाना परिसर के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां प्रशासन द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वालों सहित वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. यह संयुक्त कार्रवाई तहसीलदार, सीएमओ और थाना प्रभारी की मौजूदगी में की गई.

तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई वाहन चालकों पर भी हो रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपए का चालान काटकर मास्क दिया जा रहा है. इसके अलावा समझाइश भी दी जा रही है कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं.

उप निरीक्षक अंजली सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क लगाए, बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर तीन सवार लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैं. वहीं मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने की समझाइश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.