निवाड़ी। कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया थम सी गई है. इसका असर न सिर्फ इंसानो की दिनचर्या पर पड़ा बल्कि धार्मिक आयोजनाओं पर भी पड़ा है. इसी कड़ी में निवाड़ी मुख्यालय के नजदीक स्थित अडजार बांध पर कार्तिक माह की एकादशी पर लगने वाला पारंपरिक मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया . निवाड़ी कलेक्टर के आदेश के अनुसार कोरोना के कारण यह मेला इस वर्ष नहीं लगेगा.
इस पारंपरिक मेले में आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में व्यपारी यहां आकर दुकान लगाया करते थे लेकिन इस बार मेले का आयोजन ना होने के कारण सभी लोग मायूस हैं.स्थानीय लोगों के अनुसार जब से अड़जार बांध बना था तभी से राजसी परंपरा के अनुसार इस मेले का भव्य आयोजन होता आ रहा है. दूरदराज से आये दुकानदार मेले में झूला, मनिहारी कपड़े तथा मिठाइयों के साथ-साथ सब्जियां गुब्बारे आदि बेचते थे.
इस समय फसल की कटाई से फुर्सत होकर किसान भी सपरिवार मेले में मनोरंजन करने व खरीदारी करने आते थे. मेला स्थगित होने के कारण इस बार बांध सुना पड़ा हुआ है, चारों ओर सिर्फ सन्नाटा छाया है. इससे पहले दशहरे और दिवाली पर आयोजित होने वाला मेला भी कोरोना के कारण स्थगित हो चुका है.