निवाड़ी । जिले के घटवाहा गांव में मिटटी की खदान धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. जगह जगह अवैध तरीके से खेतों में से मिट्टी खोदकर बेचने का कारोबार बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से जारी है. ये घटना भी उसी का नतीजा है.
अवैध खनन ने ली जान
ओरछा थाना के नाराई पुलिस चौकी के घटवाहा गांव में बेतवा नदी के किनारे लोग मिटटी की खुदाई कर रहे थे. तभी खदान अचानक धंस गई. इसमें तीन मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद लोग तीनों को अस्पताल ले गए. रास्ते में ही तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया.
खदान धंसने से 6 लोगों की मौत, कई दबे, रेस्क्यू जारी
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
निवाड़ी जिले में अवैध खनन जोरों पर है. विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. नतीजा सबसे सामने है. कई बात अवैध खनन के दौरान हादसे हो चुके हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है