ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ एसडीओपी संतोष पटेल की अनोखी जांच - एसडीओपी

पुलिस अधीक्षक ने रानी गंज चेक पोस्ट पर एसडीओपी को वहीं पर अस्थाई कार्यालय बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बिना किसी काम के घूमने वाले लोगों को रोका जा सके.

निवाड़ी न्यूज
निवाड़ी न्यूज
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:27 AM IST

निवाड़ी। सीमा में प्रवेश को लेकर पुलिस अधीक्षक ने रानी गंज चेक पोस्ट पर एसडीओपी को वहीं पर अस्थाई कार्यालय बनाने के निर्देश दिए. एसडीओपी संतोष पटेल ने दोपहर चेक पोस्ट पर नए टेंट हाउस में रहकर बेवज़ह मिलने जुलने या शादी तेरहवीं के निमंत्रण पर जाने वालों को रोककर कोरोना की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली प्रतिबंधात्मक सजा दी.

1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलाने का टास्क

बाइक या कार से आने जाने वालों से पुलिस ने सबसे पहले यह सवाल किया कि आप बाहर निकले हैं और आपको कोरोना नहीं है इसका क्या प्रमाण है? सामने वाले के पास कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं था, तो पुलिस ने एक सजा देकर उनके स्टेमिना का परीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलायेंगे तो समझ जाऊंगा कि आपको कोरोना नहीं है.


कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस की पहल, शिकायत के लिए जारी किया नंबर

पुलिस ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
पुलिस की इस शर्त को सुनकर कुछ तो सुनकर भाग गए और कुछ ने शर्त स्वीकार नहीं की. 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलाने वालों को सराहा गया और सभी से गुब्बारों में गो कोरोना, भाग कोरोना लिखवाकर बाहर न निकलने का संकल्प दिलाया गया. उल्लंघन करने वाले जब अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने लगे तो पुलिस ने गुब्बारों का गुच्छा गिफ्ट में देते हुए वापस उसी रास्ते में भेजा, जिस रास्ते से आये थे. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो से कहा कि गांव में जाकर लोगों को बताएं कि बाहर निकलना मना है और पुलिस सख्त है.

निवाड़ी। सीमा में प्रवेश को लेकर पुलिस अधीक्षक ने रानी गंज चेक पोस्ट पर एसडीओपी को वहीं पर अस्थाई कार्यालय बनाने के निर्देश दिए. एसडीओपी संतोष पटेल ने दोपहर चेक पोस्ट पर नए टेंट हाउस में रहकर बेवज़ह मिलने जुलने या शादी तेरहवीं के निमंत्रण पर जाने वालों को रोककर कोरोना की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली प्रतिबंधात्मक सजा दी.

1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलाने का टास्क

बाइक या कार से आने जाने वालों से पुलिस ने सबसे पहले यह सवाल किया कि आप बाहर निकले हैं और आपको कोरोना नहीं है इसका क्या प्रमाण है? सामने वाले के पास कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं था, तो पुलिस ने एक सजा देकर उनके स्टेमिना का परीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलायेंगे तो समझ जाऊंगा कि आपको कोरोना नहीं है.


कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस की पहल, शिकायत के लिए जारी किया नंबर

पुलिस ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
पुलिस की इस शर्त को सुनकर कुछ तो सुनकर भाग गए और कुछ ने शर्त स्वीकार नहीं की. 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलाने वालों को सराहा गया और सभी से गुब्बारों में गो कोरोना, भाग कोरोना लिखवाकर बाहर न निकलने का संकल्प दिलाया गया. उल्लंघन करने वाले जब अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने लगे तो पुलिस ने गुब्बारों का गुच्छा गिफ्ट में देते हुए वापस उसी रास्ते में भेजा, जिस रास्ते से आये थे. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो से कहा कि गांव में जाकर लोगों को बताएं कि बाहर निकलना मना है और पुलिस सख्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.