ETV Bharat / state

Prithvipur By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी के साथ किया मतदान, जीत का भी किया दावा - ETV bharat News

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly By-Election) से कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौड़ ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. वहीं उन्होंने लोगों से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की.

Congress candidate casts his vote
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 11:51 AM IST

निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur Assembly By-Election) में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौड़ ने अपनी पत्नी प्रेरणा सिंह के साथ शासकीय विद्यालय में बूथ क्रमांक 100 पर मतदान किया. मतदान के पश्चात उनकी पत्नी प्रेरणा सिंह ने बताया कि उनके पिताजी का जनता से सीधा जुड़ाव था. हमारा परिवार क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहा है.

प्रेरणा ने कहा कि हमारे परिवार ने क्षेत्र की जनता की हमेशा सेवा की है. कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को हमेशा परेशान किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

पृथ्वीपुर से 1 बार ही जीती है भाजपा

दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पांच चुनाव जीते थे और सिर्फ एक ही विधानसभा चुनाव हारे. परिसीमन के बाद से अलग बनी पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर तीन बार चुनाव हुए, जिसमें से दो बार कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह राठौर और एक बार बीजेपी के हिस्से में यह सीट आई थी. बीजेपी ने कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर के मुकाबले बीजेपी ने शिशुपाल यादव पर दांव लगाया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. शिशुपाल अब बीजेपी से उम्मीदवार हैं.

Khandwa By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी के साथ किया मतदान, पोलिंग बूथ का जायजा लेने निकले राजनारायण

निवाड़ी विधानसभा सीट का हिस्सा रहे पृथ्वीपुर को 2008 में परिसीमन के बाद अलग कर पृथ्वीपुर विधानसभा बना दी गई थी. 2008 से अब तक यहां तीन बार चुनाव हुए. 2008 में कांग्रेस विजयी रही थी. 2013 में भाजपा से पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक की पत्नी अनीता नायक विजय हुई थी. उसके बाद 2018 में फिर से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीत हासिल की थी. अगर जातिगत वोटरों की बात की जाए तो कुशवाहा 30000, यादव 23000, अहिरवार 25000, ब्राह्मण 20000 बाकी अन्य मतदाता इस विधानसभा में प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे.

निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur Assembly By-Election) में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौड़ ने अपनी पत्नी प्रेरणा सिंह के साथ शासकीय विद्यालय में बूथ क्रमांक 100 पर मतदान किया. मतदान के पश्चात उनकी पत्नी प्रेरणा सिंह ने बताया कि उनके पिताजी का जनता से सीधा जुड़ाव था. हमारा परिवार क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहा है.

प्रेरणा ने कहा कि हमारे परिवार ने क्षेत्र की जनता की हमेशा सेवा की है. कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को हमेशा परेशान किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

पृथ्वीपुर से 1 बार ही जीती है भाजपा

दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पांच चुनाव जीते थे और सिर्फ एक ही विधानसभा चुनाव हारे. परिसीमन के बाद से अलग बनी पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर तीन बार चुनाव हुए, जिसमें से दो बार कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह राठौर और एक बार बीजेपी के हिस्से में यह सीट आई थी. बीजेपी ने कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर के मुकाबले बीजेपी ने शिशुपाल यादव पर दांव लगाया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. शिशुपाल अब बीजेपी से उम्मीदवार हैं.

Khandwa By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी के साथ किया मतदान, पोलिंग बूथ का जायजा लेने निकले राजनारायण

निवाड़ी विधानसभा सीट का हिस्सा रहे पृथ्वीपुर को 2008 में परिसीमन के बाद अलग कर पृथ्वीपुर विधानसभा बना दी गई थी. 2008 से अब तक यहां तीन बार चुनाव हुए. 2008 में कांग्रेस विजयी रही थी. 2013 में भाजपा से पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक की पत्नी अनीता नायक विजय हुई थी. उसके बाद 2018 में फिर से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीत हासिल की थी. अगर जातिगत वोटरों की बात की जाए तो कुशवाहा 30000, यादव 23000, अहिरवार 25000, ब्राह्मण 20000 बाकी अन्य मतदाता इस विधानसभा में प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे.

Last Updated : Oct 30, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.