निवाड़ी। जादू टोने के नाम पर निवाड़ी जिले से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि ओरछा क्षेत्र की रंजना यादव ने ओरछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक महिला के द्वारा अगस्त माह में उसके पति को घर की परेशानियां दूर करने के लिए चकरपुर हाईवे स्थित एक मंदिर पर बुलाया था. जहां महिला के साथ अन्य तीन लोग भी मौजूद थे, घर में भूत-प्रेत का वास बताकर पूजा-पाठ के लिए पूजा सामग्री मंगाई. चार दिन बाद जब फरियादी का पति राजेंद्र यादव उस मंदिर में पूजा सामग्री लेकर गया तो एक बाबा ने एक बाल्टी में कांच के टुकड़े घुमाकर 100-100 के चार नोट निकालकर उसे रुपये चार गुना करने का लालच दिया.
उसके बाद 6 सितंबर को फरियादी के पति के मोबाइल पर फोन लगाकर और रुपये लेकर अछरू माता मंदिर बुलाया, जहां फरियादी का पति 12 लाख रुपए लेकर पहुंचा. आरोपी रुपए 4 गुने करके वापस लौट आने की बात कहकर चले गए, उसके बाद से जब उन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया तो फरियादियों ने ओरछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर साइबर सेल की मदद से टीकमगढ़ जिले के थाना बमहोरी अंतर्गत गोवा नर्सरी गांव में दबिश देकर गब्बर गोंड़, सुरेश गोंड़ और अजय गौड़ को पकड़कर पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की.
आरोपियों ने बताया कि फरियादी के पति के साथ मुकेश उर्फ बाबा राजा गौड और जानकी गौड के साथ मिलकर ठगी की थी. पुलिस ने इनके डेरे से तलाशी में 12 लाख जब्त किए हैं. 21 वीं सदी के बढ़ते कदम के बावजूद आज भी कुछ लोग अंधविश्वास में आकर अपना सब कुछ गवा देते हैं. यह मामला निवाड़ी जिले का है, जहां रुपए चार गुना करने के चक्कर में फरियादियों को 12 लाख रुपए से हाथ धोना पड़ा लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उन्हें अपना खोया हुआ रुपया वापस मिला.