ETV Bharat / state

पति की जुदाई सहन नहीं हुई तो महिला पहुंची ओरछा के महल के टॉप पर जान देने! मगर साड़ी से कैसे बची जान देखिए रेस्क्यू का वीडियो

ओरछा के जहांगीर महल में एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसको समय रहते रेस्क्यू करके बचाया गया. सुबह ही सड़क हादसे में महिला के पति की हुई थी मौत. इससे वो इतनी ज्याद सदमें में चली गई कि जान देने ओरक्षा में महल के उपर पहुंच गई. यहा पहुंच कर उसने जान देने की कोशिश की, मगर उसकी साड़ी ने जान बचा लिया. देखें रेस्क्यू का वीडियो. (jahangir mahal women attempt suicide)

orchha women attempt suicide successful rescued
ओरछा की महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास रेस्क्यू
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:08 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:03 AM IST

निवाड़ी। ओरछा के जहांगीर महल में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला खुदकुशी करने के इरादे से महल पर चढ़ गई. महिला महल की पांचवी मंजिल पर बनी छतरी पर जाकर बैठ गई और खुदकुशी करने का प्रयास करने लगी. उसने मगर की छतरी से छलांग भी लगाई, मगर साड़ी गुंबद में फंस गयी और वो नीचे गिरते गिरते बीच के गुंबद में फंस गई. प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास शुरू किया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद महिला को समझाकर उसका रेस्क्यू किया गया. बताया गया है कि शुक्रवार सुबह ही महिला के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिससे महिला काफी व्यथित थी. (jahangir mahal women attempt suicide)

जहांगीर महल की महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

पति की मौत से दुखी थी महिला: महिला उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली है. इसके पति अमित कुमार गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. पति की मौत की खबर सुन महिला इस कदर व्यथित हुई की उसने अपनी जान देने की ठान ली. महिला आत्महत्या के उद्देश्य से ओरछा के जहांगीर महल के छज्जे पर चढ़ गई. जिससे उस समय वहां मौजूद पर्यटक भी हैरान हो गए. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ओरछा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानी और बार-बार छज्जे से कूदने का प्रयास करने लगी. (orchha women attempt suicide successful rescued)

"मैं नर्मदा नदी में सुसाइड कर रहा हूं, कार सड़क पर खड़ी है", छोटे भाई को कॉल कर सिवनी के युवा इंजीनियर ने नदी में लगा दी छलांग

तीन घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान: महिला के खुदकुशी करने की कोशिश करने की सूचना मिलते ही उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी महिला को समझाया, जब महिला का मन थोड़ा स्थिर हुआ और वो मान गई तो पहले प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस जवानों ने रस्सी के सहारे उसकी बहन को महिला के पास भेजा और फिर विश्वास में लेकर बाद में रस्सी के सहारे सफल रेस्क्यू किया गया. महिला को समझाने और रेस्क्यू करने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा.

महिला का ससुराल निवाड़ी में है. सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो जाने से व्यथित महिला आत्महत्या के उद्देश्य से जहांगीर महल के ऊपरी छज्जे पर चढ़ गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से महिला को सकुशल निकाला गया है और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

-अनिल दवे, थाना प्रभारी

निवाड़ी। ओरछा के जहांगीर महल में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला खुदकुशी करने के इरादे से महल पर चढ़ गई. महिला महल की पांचवी मंजिल पर बनी छतरी पर जाकर बैठ गई और खुदकुशी करने का प्रयास करने लगी. उसने मगर की छतरी से छलांग भी लगाई, मगर साड़ी गुंबद में फंस गयी और वो नीचे गिरते गिरते बीच के गुंबद में फंस गई. प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास शुरू किया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद महिला को समझाकर उसका रेस्क्यू किया गया. बताया गया है कि शुक्रवार सुबह ही महिला के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिससे महिला काफी व्यथित थी. (jahangir mahal women attempt suicide)

जहांगीर महल की महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

पति की मौत से दुखी थी महिला: महिला उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली है. इसके पति अमित कुमार गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. पति की मौत की खबर सुन महिला इस कदर व्यथित हुई की उसने अपनी जान देने की ठान ली. महिला आत्महत्या के उद्देश्य से ओरछा के जहांगीर महल के छज्जे पर चढ़ गई. जिससे उस समय वहां मौजूद पर्यटक भी हैरान हो गए. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ओरछा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानी और बार-बार छज्जे से कूदने का प्रयास करने लगी. (orchha women attempt suicide successful rescued)

"मैं नर्मदा नदी में सुसाइड कर रहा हूं, कार सड़क पर खड़ी है", छोटे भाई को कॉल कर सिवनी के युवा इंजीनियर ने नदी में लगा दी छलांग

तीन घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान: महिला के खुदकुशी करने की कोशिश करने की सूचना मिलते ही उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी महिला को समझाया, जब महिला का मन थोड़ा स्थिर हुआ और वो मान गई तो पहले प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस जवानों ने रस्सी के सहारे उसकी बहन को महिला के पास भेजा और फिर विश्वास में लेकर बाद में रस्सी के सहारे सफल रेस्क्यू किया गया. महिला को समझाने और रेस्क्यू करने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा.

महिला का ससुराल निवाड़ी में है. सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो जाने से व्यथित महिला आत्महत्या के उद्देश्य से जहांगीर महल के ऊपरी छज्जे पर चढ़ गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से महिला को सकुशल निकाला गया है और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

-अनिल दवे, थाना प्रभारी

Last Updated : May 21, 2022, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.