भोपाल। निवाड़ी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कलेक्टर और तहसीलदार पर कार्रवाई की है. सरकारी जमीन की खरीद बिक्री और दूसरी गड़बड़ी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर को जिले के कलेक्टर के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया जबकि ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.
-
निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022
जो गड़बड करेगा उस पर होगी कार्रवाई: सीएम ने कहा कि, लोकतंत्र में हम अपनी जनता के सेवक हैं. मैंने निवाड़ी को जिला बनाया. यह जिला में प्राणों से प्यारा है. मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, लेकिन जो गड़बड करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. निवाड़ी जिले के कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. सीएम ने कहा कि एक तहसीलदार भी हैं, जिसकी खबर भी मेरे पास आती है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित
जांच के आदेश जारी: बताया जा रहा है कि जिले में PM आवास के मामलों में हितग्राहियों से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे मांगने के आरोप तहसीलदार पर लगे. इसकी शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. CM ने मंच से कलेक्टर और तहसीलदार को हटाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करने के कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.