निवाड़ी। थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने की एक घटना सामने आई है. यह घटना 24 मई की रात की बताई जा रही है. नाबालिग बच्ची ने बताया कि आरोपी उसका मुंह दाबकर उसे गाड़ी से जंगल की तरफ लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी नाबालिग का सगा चाचा निकला.
नाबालिग बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म: दरअसल, 24 मई की रात 11 बजे नाबालिग बच्ची घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई पर सोई हुई थी. तभी आरोपी ने उसका मुंह दाबकर गाड़ी से उसे सुनसान इलाके में ले गए. उसके बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता जब घर आई तो उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. बयान के आधार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इससे पहले एसडीओपी पृथ्वीपुर हिमांशु कार्तिकेय एवं थाना प्रभारी जगत पाल सिंह ने तत्काल घटना को गंभीरता से लिया. इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को सूचित किया.
रेपिस्ट चाचा गिरफ्तार: वहीं, एसपी अंकित जायसवाल स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. एसपी के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीम बनाई गई. पुलिस जांच पड़ताल में पीड़ित बच्ची एवं उसकी दादी से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित बच्ची को घर से उठाकर ले जाने और सम्पूर्ण घटना में किसी परिचित व्यक्ति अथवा परिवार का कोई व्यक्ति हो सकता है. यह बात सच निकली. नाबालिग भतीजी का चाचा ही आरोपी निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया.