ETV Bharat / state

निवाड़ी कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं ,पढ़ाया नैतिकता का पाठ - निवाड़ी न्यूज

निवाड़ी में कलेक्टर अरुण कुमार ने जन समस्या निवारण शिविर लगाया जहां कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. (Nivari collector public hearing ) इस दौरान डीएम ने लोगों से बच्चों की पढ़ाई, साफ-सफाई को लेकर कई बाते कहीं.

nivari collector public hearing
निवाड़ी कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:12 PM IST

निवाड़ी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में शंकर जी के मंदिर के पास लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को अपने वार्ड और गली में स्वयं साफ सफाई करने की बात कही. गणेश मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान को लोगों ने हटाने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने लोगों को स्वयं नशा न करने की नसीहत देते हुए उक्त दुकान को हटाए जाने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. समस्या निवारण शिविर में पहुंचे लोगों के द्वारा वहां उपस्थित पंजीकरण काउंटर पर नगर परिषद के 54 साथ ही 10 अन्य विभागों के आवेदन भी आए.

बच्चों की पढ़ाई पर द्यान देने की कही बात: कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने उपस्थित जनसमूह को लड़का-लड़की में भेदभाव ना करते हुए लड़की को भी बराबरी से पढ़ाने के लिए कहा. (Nivari collector public hearing ) उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने बच्चों को समय नहीं देंगे तब तक हमारे बच्चे अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाएंगे. अरुण कुमार ने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने बच्चों को कम से कम 2 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए यदि आप कम पढ़े लिखे भी हैं तो बच्चों के पास 2 घंटे बैठकर उनसे पढ़ाई से संबंधित चर्चा करेंगे तो इसका असर भी बच्चों पर पड़ेगा.

Gwalior Collectorate जन सुनवाई में हंगामा, आदिवासी महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, जानें क्या है पूरा मामला

स्वच्छता का पाठ: उन्होंने कहा कि मैं भी एक गांव का व्यक्ति हूं मैंने भी गांव देखा है हमें अपने गली मोहल्लों में साफ सफाई करने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा, जब हम अपने दरवाजे की और आसपास की सफाई रखेंगे तो हमारे आसपास के लोग भी साफ-सफाई रखेंगे, इससे हमारा गली मोहल्ला स्वत ही साफ रहेगा. शिविर से निकलने के बाद कलेक्टर ने नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालने और साफ-सफाई को लेकर बात की. शिविर में एसडीएम राकेश सिंह मरकाम तहसीलदार नैतिक चौरसिया नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी नगर परिषद के उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे अश्वनी नायक गुड्डू दांगी भारत दांगी अश्वनी रायकवार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

निवाड़ी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में शंकर जी के मंदिर के पास लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को अपने वार्ड और गली में स्वयं साफ सफाई करने की बात कही. गणेश मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान को लोगों ने हटाने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने लोगों को स्वयं नशा न करने की नसीहत देते हुए उक्त दुकान को हटाए जाने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. समस्या निवारण शिविर में पहुंचे लोगों के द्वारा वहां उपस्थित पंजीकरण काउंटर पर नगर परिषद के 54 साथ ही 10 अन्य विभागों के आवेदन भी आए.

बच्चों की पढ़ाई पर द्यान देने की कही बात: कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने उपस्थित जनसमूह को लड़का-लड़की में भेदभाव ना करते हुए लड़की को भी बराबरी से पढ़ाने के लिए कहा. (Nivari collector public hearing ) उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने बच्चों को समय नहीं देंगे तब तक हमारे बच्चे अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाएंगे. अरुण कुमार ने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने बच्चों को कम से कम 2 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए यदि आप कम पढ़े लिखे भी हैं तो बच्चों के पास 2 घंटे बैठकर उनसे पढ़ाई से संबंधित चर्चा करेंगे तो इसका असर भी बच्चों पर पड़ेगा.

Gwalior Collectorate जन सुनवाई में हंगामा, आदिवासी महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, जानें क्या है पूरा मामला

स्वच्छता का पाठ: उन्होंने कहा कि मैं भी एक गांव का व्यक्ति हूं मैंने भी गांव देखा है हमें अपने गली मोहल्लों में साफ सफाई करने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा, जब हम अपने दरवाजे की और आसपास की सफाई रखेंगे तो हमारे आसपास के लोग भी साफ-सफाई रखेंगे, इससे हमारा गली मोहल्ला स्वत ही साफ रहेगा. शिविर से निकलने के बाद कलेक्टर ने नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालने और साफ-सफाई को लेकर बात की. शिविर में एसडीएम राकेश सिंह मरकाम तहसीलदार नैतिक चौरसिया नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी नगर परिषद के उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे अश्वनी नायक गुड्डू दांगी भारत दांगी अश्वनी रायकवार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.