निवाड़ी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इन दिनों पूरी 230 विधानसभा में विकास यात्रा निकाल रही है और अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा जनता के बीच रख रही है. लेकिन इन विकास यात्रा से तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कहीं विकास यात्रा में सरकार के मंत्री का खुजली से स्वागत हो रहा है, तो कहीं भाजपा के विधायक को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो नवगठित जिले निवाड़ी का बताया जा रहा है. यहां विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए अश्लील डांस का सहारा लिया जा रहा है.
भीड़ जुटाने स्कूल में अश्लील डांस: जब पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की विकास यात्रा निकल रही है. तब बुंदेलखंड इलाके का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो नवगठित निवाड़ी जिले का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो निवाड़ी जिले के नया खेड़ा के सरकारी स्कूल का है, जहां विकास यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए अश्लील डांस का सहारा लिया जा रहा है. इस वीडियो में मंच पर लड़की आंखों के लगाते हुए नजर आ रही हैं और पीछे लगे फ्लेक्स में विकास यात्रा की जानकारी दी गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी तस्वीर नजर आ रही है.
गड्ढे में धंसा विकास रथ, ग्रामीणों ने कहा- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', विधायक बोले- 'मत देना वोट'
निवाड़ी सीट से है बीजेपी विधायक: जहां तक निवाड़ी की बात करें, तो निवाड़ी टीकमगढ़ के विघटन के बाद नया जिला बना है और 2018 विधानसभा चुनाव में निवाड़ी से भाजपा ने जीत हासिल की थी. निवाड़ी से भाजपा के अनिल राय ने चुनाव जीता था. अब 2023 में फिर से जीत हासिल करने के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है. खास बात ये है कि निवाड़ी को जिला बनाने का श्रेय बीजेपी को ही जाता है, लेकिन विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी को अश्लील डांस का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर निवाड़ी का बताया जा रहा है. यह वीडियो सत्य है कि नहीं इसकी पुष्टि ईटीव्ही भारत नहीं करता है.
पहले भी दिखे हैं अजब-गजब नजारे: मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा में इस तरह का नजारा कोई पहले बात नहीं है. इसके पहले अशोकनगर में शिवराज सरकार के राज्यमंत्री बृजेंद्र यादव को किसी ने खुजली की दवा लगा दी थी. इसके अलावा बीना जिला के बीजेपी विधायक महेश राय से गांव की जनता ने इतने सवाल जवाब किए हैं कि, महेश राय अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सके ऐसा ही कुछ दमोह जिले में जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी के साथ हुआ जब लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.