झांसी/निवाड़ी। बबीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विकास उर्फ विक्की मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का रहने वाला है और झांसी के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पुलिस की गिरफ्त में आए विकास पर झांसी के बबीना और प्रेम नगर थानों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस गैंगस्टर का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- साइकिल रैली में शामिल महिला सिपाही जख्मी
SP सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना बबीना में विक्की के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. वह जनपद निवाड़ी का रहने वाला है. इसके खिलाफ चोरी के तीन मुकदमे थे और तीनों में बरामदगी थी. एसएसपी के निर्देश पर इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और बबीना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.