ETV Bharat / state

MP में हर गरीब को मुफ्त में मिलेगा प्लॉट, मकान भी सरकार बनाकर देगी : CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा. उन्हें मुफ्त में प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. सीएम ने कहा कि प्लॉट देने के साथ ही इन पर मकान बनाकर भी सरकार देगी. उन्होंने महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी जनसभा में दी.

Madhya Pradesh CM Chouhan said
MP में हर गरीब को मुफ्त में मिलेगा प्लॉट, मकान भी सरकार बनाकर देगी
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:19 AM IST

निवाड़ी(Agency,ANI)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त में रहने के लिए जमीन मिलेगी और सरकार उस पर घर भी बनाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में यह बात कही. पृथ्वीपुर के मोहनगढ़ गांव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोक लिया और उन्हें अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. लगभग 40 से 50 लोग एक मकान में रह रहे हैं. इसके बाद सीएम शिवराज ने पृथ्वीपुर में ही गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने की योजना बनाई, ताकि उनके पास रहने के लिए खुद की जमीन हो.

गरीब परिवारों को जमीन के पट्टे वितरित: सीएम शिवराज ने कहा कि वह आज 2705 परिवारों को जमीन के पट्टे बांट रहे हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. हम जमीन का एक टुकड़ा देंगे और बाद में हम उस पर एक छोटा सा घर भी बनाएंगे. निवाड़ी जिले में अभी भी 11 गांवों को नल जल कनेक्शन मिलना बाकी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इस माह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए. महिलाएं अब अपना, अपने परिवार का भाग्य और राज्य की तस्वीर बदल रही हैं. यह लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस में महिला आरक्षण जैसी योजनाओं से संभव हुआ है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन : सीएम ने कहा कि शिक्षक भर्ती, आजीविका मिशन, महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में छूट और लाड़ली बहना योजना सरकार ने चलाई हैं. लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने की योजना है. योजना के तहत महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये की राशि जमा कराई जाएगी. आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि हर महिला महीने में कम से कम 10 हजार रुपए कमाए. गांव-गांव लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा रहा है, जो महिला कल्याण कार्यों को और आगे बढ़ाएगी.

निवाड़ी(Agency,ANI)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त में रहने के लिए जमीन मिलेगी और सरकार उस पर घर भी बनाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में यह बात कही. पृथ्वीपुर के मोहनगढ़ गांव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोक लिया और उन्हें अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. लगभग 40 से 50 लोग एक मकान में रह रहे हैं. इसके बाद सीएम शिवराज ने पृथ्वीपुर में ही गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने की योजना बनाई, ताकि उनके पास रहने के लिए खुद की जमीन हो.

गरीब परिवारों को जमीन के पट्टे वितरित: सीएम शिवराज ने कहा कि वह आज 2705 परिवारों को जमीन के पट्टे बांट रहे हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. हम जमीन का एक टुकड़ा देंगे और बाद में हम उस पर एक छोटा सा घर भी बनाएंगे. निवाड़ी जिले में अभी भी 11 गांवों को नल जल कनेक्शन मिलना बाकी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इस माह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए. महिलाएं अब अपना, अपने परिवार का भाग्य और राज्य की तस्वीर बदल रही हैं. यह लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस में महिला आरक्षण जैसी योजनाओं से संभव हुआ है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन : सीएम ने कहा कि शिक्षक भर्ती, आजीविका मिशन, महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में छूट और लाड़ली बहना योजना सरकार ने चलाई हैं. लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने की योजना है. योजना के तहत महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये की राशि जमा कराई जाएगी. आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि हर महिला महीने में कम से कम 10 हजार रुपए कमाए. गांव-गांव लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा रहा है, जो महिला कल्याण कार्यों को और आगे बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.