निवाड़ी। नवदुर्गा पर्व का आज आखिरी दिन है, जहां इस मौके पर श्रद्धालु मूर्ति विसर्जित करने के लिए घाट पर जाते हैं, लेकिन हर साल की तरह मनाया जाने वाला त्योहार इस बार कोरोना महामारी की वजह से फीका पड़ गया है. इसी कड़ी में जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा जगह चिन्हित की गई है, जहां नगर के बड़े तालाब पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. यहां पर सभी मूर्तियां अपने नंबर के हिसाब से पहुंचाई जाएगी.
पढ़े: हिरण्यकश्यप का वध कर दशहरा पर्व मनाता है भावसार समाज, पढ़िए पूरी ख़बर
इस दौरान उपस्थित नगरीय प्रशासन, राजस्व प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन हो सकें. इसके साथ ही नाव पर होमगार्ड और प्रशिक्षित तैराक आपातकालीन स्थिति के लिए मौजूद रहेंगे. इस मौके पर कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा.
नई गाइडलाइन हुई हैं जारी
गौरतलब है कि दुर्गा उत्सव शुरू होने से पहले ही मध्य प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई थी, जिसमें प्रतिमाओं की अधिकतम ऊंचाई 6 फीट, किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकालने, 10 से अधिक व्यक्तियों को मूर्ति विसर्जन में शामिल नहीं होने सहित झांकियों और पंडालों में फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के निर्देश दिए गए थे.