निवाड़ी। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ओरछा पहुंचे, जहां उन्होंने रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका. उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी रहे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने रामराजा सरकार के दरबार में आकर पूरे भारतवर्ष एवं विश्व कल्याण के लिए मनोकामना मांगी है कि कोरोना महामारी से जल्द ही सभी लोगों को मुक्ति मिले.
शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को बड़े मियां एवं छोटे मियां की जोड़ी बताने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि गलत भाषा का उपयोग करना कांग्रेस की संस्कृति नहीं है, ये संस्कृति भाजपा की है.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर बोला है कि 20 साल से वो कांग्रेस को भोग रहे हैं, इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुख भोगा है. कांग्रेस को भोगा है, मंत्री पद भोगा है, एआईसीसी के चेयरमैन पद को भोगा है. वहीं मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस संबंध में शासन को जरूर पहल करनी चाहिए और वो भी अपनी ओर से पहल करेंगे.
वहीं कंगना रानौत के ऊपर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह चुप्पी साध गए और हंसकर कहने लगे कि ये काम मीडिया एवं पत्रकारों का है, एक समय में ठाकरे परिवार के खिलाफ यही दिग्विजय सिंह मुखर होकर बोला करते थे और कई बार आरोप लगाए कि ठाकरे परिवार भी स्वयं मुंबई का नहीं है.