ETV Bharat / state

नये साल पर राम राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु,जानिए क्या है मंदिर की खासियत - निवाड़ी लेटेस्ट न्यूज

ओरछा के राम राजा मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई. लोग नये साल पर भगवान के दर्शन के लिए अभी से आने लगे हैं. (Devotees arriving Niwari Ram Raja Temple)

Orchha Ram Raja Temple
ओरछा राम राजा मंदिर
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 3:58 PM IST

निवाड़ी। साल 2021 विदा हो रहा है और साल 2022 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में सभी लोग या तो अच्छी जगह घूमने जाते हैं, या फिर कोई पूजा स्थल जाते हैं. इसी कड़ी में पर्यटक नववर्ष की शुरूआत करने के लिए बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

ओरछा राम राजा मंदिर में भक्तों की भीड़

पर्यटक और श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़

ओरछा पर्यटन,आध्यत्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत लोकप्रिय है. देश विदेश से पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना जाना यहां हमेशा लगा रहता है. लोग नये वर्ष की शुरुआत करने के लिए ओरछा में भगवान श्री राम राजा का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

ओरछा राम राजा मंदिर की कहानी

ओरछा मंदिर के पीछे बहुत रोचक कहानी है. ओरछा मंदिर भगवान राम की मूर्ति के लिए बनवाया गया था, लेकिन मूर्ति स्थापना के वक्त यह अपने स्थान से हिली नहीं. इस मूर्ति को अयोध्या से पैदल चलकर एक रानी द्वारा ओरछा लाया गया था. जहां किसी कारण से भगवान राम को कुछ समय के लिए महल के भोजन कक्ष में स्थापित किया गया था. लेकिन मंदिर बनने के बाद कोई भी मूर्ति को उसके स्थान से हिला नहीं पाया. (Orchha Ram Raja Temple story)

Omicron Positive Found in MP: जीनोम सिक्वेंसिंग में 8 मरीज मिले ओमीक्रोन संक्रमित

इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हुए महल को ही मंदिर का रूप दे दिया गया और इसका नाम रखा गया राम राजा मंदिर. आज इस महल के चारों ओर शहर बसा है और राम नवमी पर यहां हजारों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं. वैसे, भगवान राम को यहां भगवान मानने के साथ ही यहां का राजा भी मानते हैं, क्योंकि उस मूर्ति का चेहरा मंदिर की ओर न होकर महल की ओर है. वहीं मंदिर में चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रवेश निषेध है.

पिछले साल कोरोना काल में पसरा था सन्नाटा

कोरोना काल में जहां पिछले साल इस इलाके में सन्नाटा पसरा था,वहीं अब लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है. स्थानीय दुकानदार और होटल संचालकों में इस साल काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. ओरछा में श्री रामराजा सरकार के मंदिर के साथ ही लक्ष्मी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, राय प्रवीण महल, शीश महल, सहित बेतवा नदी के तट पर पर्यटकों को बहुत मजा आता है. यहां पर वाटर राफ्टिंग और साइकिलिंग का पर्यटक भरपूर आनंद लेते हैं. हालांकि इस साल विदेशी पर्यटकों की पहुंचने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है, लेकिन भारत के कोने कोने से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

(Devotees arriving Niwari Ram Raja Temple)

निवाड़ी। साल 2021 विदा हो रहा है और साल 2022 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में सभी लोग या तो अच्छी जगह घूमने जाते हैं, या फिर कोई पूजा स्थल जाते हैं. इसी कड़ी में पर्यटक नववर्ष की शुरूआत करने के लिए बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

ओरछा राम राजा मंदिर में भक्तों की भीड़

पर्यटक और श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़

ओरछा पर्यटन,आध्यत्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत लोकप्रिय है. देश विदेश से पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना जाना यहां हमेशा लगा रहता है. लोग नये वर्ष की शुरुआत करने के लिए ओरछा में भगवान श्री राम राजा का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

ओरछा राम राजा मंदिर की कहानी

ओरछा मंदिर के पीछे बहुत रोचक कहानी है. ओरछा मंदिर भगवान राम की मूर्ति के लिए बनवाया गया था, लेकिन मूर्ति स्थापना के वक्त यह अपने स्थान से हिली नहीं. इस मूर्ति को अयोध्या से पैदल चलकर एक रानी द्वारा ओरछा लाया गया था. जहां किसी कारण से भगवान राम को कुछ समय के लिए महल के भोजन कक्ष में स्थापित किया गया था. लेकिन मंदिर बनने के बाद कोई भी मूर्ति को उसके स्थान से हिला नहीं पाया. (Orchha Ram Raja Temple story)

Omicron Positive Found in MP: जीनोम सिक्वेंसिंग में 8 मरीज मिले ओमीक्रोन संक्रमित

इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हुए महल को ही मंदिर का रूप दे दिया गया और इसका नाम रखा गया राम राजा मंदिर. आज इस महल के चारों ओर शहर बसा है और राम नवमी पर यहां हजारों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं. वैसे, भगवान राम को यहां भगवान मानने के साथ ही यहां का राजा भी मानते हैं, क्योंकि उस मूर्ति का चेहरा मंदिर की ओर न होकर महल की ओर है. वहीं मंदिर में चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रवेश निषेध है.

पिछले साल कोरोना काल में पसरा था सन्नाटा

कोरोना काल में जहां पिछले साल इस इलाके में सन्नाटा पसरा था,वहीं अब लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है. स्थानीय दुकानदार और होटल संचालकों में इस साल काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. ओरछा में श्री रामराजा सरकार के मंदिर के साथ ही लक्ष्मी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, राय प्रवीण महल, शीश महल, सहित बेतवा नदी के तट पर पर्यटकों को बहुत मजा आता है. यहां पर वाटर राफ्टिंग और साइकिलिंग का पर्यटक भरपूर आनंद लेते हैं. हालांकि इस साल विदेशी पर्यटकों की पहुंचने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है, लेकिन भारत के कोने कोने से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

(Devotees arriving Niwari Ram Raja Temple)

Last Updated : Dec 26, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.