निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. डॉक्टरों के अवकाश पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में पदस्थ एएनएम ने डॉ.गजेंद्र निरंजन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं डॉ. निरंजन का कहना है कि उनके खिलाफ आरोप झूठे हैं. इसी मामले के विरोध में सभी डॉक्टर अवकाश पर चले गए हैं. डॉक्टरों का आरोप है कि डॉ.निरंजन के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है.
एएनएम ने कराई एफआईआर : दरअसल, पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.गजेंद्र निरंजन का एक दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम के पुत्र के खिलाफ ड्यूटी के दौरान जान मारने की धमकी, गालीगलौज और जेल में डलवाने की धमकी देने का मामला पृथ्वीपुर थाने में दर्ज कराया गया था. जिससे बौखलाई एएनएम ने दूसरे दिन पृथ्वीपुर थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करा दिया. सभी डॉक्टरों ने झूठा प्रकरण दर्ज होने की बात जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की. जब डॉक्टरों की बात नहीं सुनी गई तो एकजुट होकर उन्होंने हड़ताल कर दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
डॉक्टर ने बताया षडयंत्र : डॉक्टर निरंज का कहना है कि ये मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है. छेड़छाड़ का आरोप लगाने से डॉक्टरों में रोष है. डॉक्टरों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. डॉक्टर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर तुरंत रद्द की जाए. इसके बाद भी उनके साथ न्याय न हुआ तो मामले को आगे ले जाएंगे. इस मामले में सीएमएचओ डॉ.एसआर रोशन का कहना है कि मामला पुलिस के पास है. वही जांच कर रही है.