ETV Bharat / state

उल्टी-दस्त के बाद 2 की मौत, 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:55 PM IST

निवाड़ी के जवारपुरा गांव में उल्टी-दस्त के बाद 2 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है.

उल्टी-दस्त के बाद 2 की मौत, 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार
उल्टी-दस्त के बाद 2 की मौत, 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई और लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि बीमारी पीने के पानी से फैली या दूषित खाना, खाने से इसकी जांच अभी की जा रही है. घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर समेत राजस्व विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है.

उल्टी-दस्त के बाद 2 की मौत, 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया कैंप

यह घटना निवाड़ी के पृथ्वीपुर ब्लॉक के जवारपुरा गांव में हुई है. गांव में बुधवार को 25 से 30 लोगों को उल्टी-दस्त की परेशानी हुई थी. 10 लोगों को पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जबकि कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी और बरुआसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभी 7 साल की बच्ची और 45 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी बीमार बताए जा रहे हैं.

2 मरीजों की हुई मौत, अन्य का इलाज जारी

पृथ्वीपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम के जैन ने बताया कि "जवारपुरा से उल्टी और दस्त की समस्या से पीड़ित 25 से 30 मरीजों को पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. जिनका इलाज किया जा रहा है. इसमें से 7 साल की एक बच्ची और एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में कैंप लगाकर भी लोगों का इलाज किया जा रहा है."

बिना वर्दी, कमर में पिस्टल लगाकर रौब झाड़ने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची

डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम भी गांव में मौजूद है. गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि गंदा पानी पीने से या दूषित खाना खाने से लोग बीमार हुए हैं. गांव में जांच की जा रही है."

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई और लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि बीमारी पीने के पानी से फैली या दूषित खाना, खाने से इसकी जांच अभी की जा रही है. घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर समेत राजस्व विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है.

उल्टी-दस्त के बाद 2 की मौत, 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया कैंप

यह घटना निवाड़ी के पृथ्वीपुर ब्लॉक के जवारपुरा गांव में हुई है. गांव में बुधवार को 25 से 30 लोगों को उल्टी-दस्त की परेशानी हुई थी. 10 लोगों को पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जबकि कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी और बरुआसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभी 7 साल की बच्ची और 45 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी बीमार बताए जा रहे हैं.

2 मरीजों की हुई मौत, अन्य का इलाज जारी

पृथ्वीपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम के जैन ने बताया कि "जवारपुरा से उल्टी और दस्त की समस्या से पीड़ित 25 से 30 मरीजों को पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. जिनका इलाज किया जा रहा है. इसमें से 7 साल की एक बच्ची और एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में कैंप लगाकर भी लोगों का इलाज किया जा रहा है."

बिना वर्दी, कमर में पिस्टल लगाकर रौब झाड़ने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची

डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम भी गांव में मौजूद है. गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि गंदा पानी पीने से या दूषित खाना खाने से लोग बीमार हुए हैं. गांव में जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.