नीमच। सोमवार को जिले में दो अलग-अलग जहर खाने की घटना सामने आई है, दोनों घटनाएं जिले के अलग-अलग थानों की हैं. घटना में एक युवक ने और एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसमें युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं युवती का इलाज जारी है.
जिला अस्पताल की सहायता चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कालियाखेड़ी थाना जीरन निवासी टारजन पिता कारूलाल नायक 24 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते ग्राम जमुनिया कलां स्थित जैन ढाबे के पास जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके कारण युवक की तबीयत बिगड़ने लगी बिगड़ी तबियत को देख आसपास मौजूद लोगों ने युवक को 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन युवक की स्थिति नाजुक हो चुकी थी जिसके कारण इलाज के समय युवक की मौत हो गई. सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
वहीं सोमवार को ही मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम भोपारी निवासी सोना पिता ताराचंद मीणा 29 वर्ष ने भी अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसके परिजन युवती को पहले मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर कर दिया गया फिलहाल युवती का इलाज जारी है.