नीमच। कल देर शाम मनासा तहसील से मात्र तीन किलोमीटर दूर गांव सांडिया के 21 वर्षीय युवक दीपक खारोल को अपने ही खेत में सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल की बजाय देवरे (मंदिर) ले गए. जहां झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जहर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ फर्क ना पड़ने से परिजन उसे मनासा अस्पताल लाए, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मनासा में पिछले महीने में भी कुंडला में एक महिला को सांप के काटने पर उसे झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया था, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मनासा में इस तरह से पहले भी सर्पदंश और झाड़फूंक के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता से कुछ नए कदम उठाने होंगे तभी जाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है.