ETV Bharat / state

सांप के काटने से युवक की मौत, झाड़ फूंक पर विश्वास करना बना काल - Snake bites a young man in Manasa

नीमच जिले की मनासा तहसील के संडिया गांव में एक युवक को उसके खेत में सांप ने डस लिया, जिससे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से उसकी मौत हो गई. युवक के परिजन पहले उसे झांड-फूंक कराने मंदिर ले गए थे.

neemuch
neemuch
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 11:54 AM IST

नीमच। कल देर शाम मनासा तहसील से मात्र तीन किलोमीटर दूर गांव सांडिया के 21 वर्षीय युवक दीपक खारोल को अपने ही खेत में सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल की बजाय देवरे (मंदिर) ले गए. जहां झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जहर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ फर्क ना पड़ने से परिजन उसे मनासा अस्पताल लाए, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मनासा में पिछले महीने में भी कुंडला में एक महिला को सांप के काटने पर उसे झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया था, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मनासा में इस तरह से पहले भी सर्पदंश और झाड़फूंक के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता से कुछ नए कदम उठाने होंगे तभी जाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है.

नीमच। कल देर शाम मनासा तहसील से मात्र तीन किलोमीटर दूर गांव सांडिया के 21 वर्षीय युवक दीपक खारोल को अपने ही खेत में सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल की बजाय देवरे (मंदिर) ले गए. जहां झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जहर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ फर्क ना पड़ने से परिजन उसे मनासा अस्पताल लाए, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मनासा में पिछले महीने में भी कुंडला में एक महिला को सांप के काटने पर उसे झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया था, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मनासा में इस तरह से पहले भी सर्पदंश और झाड़फूंक के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता से कुछ नए कदम उठाने होंगे तभी जाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.