नीमच। पिछले 15 दिनों से इंदौर में रह रहे मनासा और रामपुरा के युवा अचानक अपनी बाइक से नीमच पहुंच गए, जिसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों को क्वारेंटाइन कर दिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
मनासा के नूरी कॉलोनी निवासी शाहरुख और रामपुरा निवासी युनूस खान पिछले 15 दिनों से इंदौर में रह रहे थे, जो अपनी बाइक से इंदौर से लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए उज्जैन पहुंचे. उज्जैन से रतलाम-मंदसौर होते हुए नीमच और नीमच में चोरी-छिपे आ गए. दोनों युवकों ने जानबूझकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है.
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है, दोनों को क्वारेंटाइन किया गया है. मनासा पुलिस ने बताया कि भविष्य में कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.